मुकदमे की पैरवी करने पर अधिवक्ता को दी धमकी
Prayagraj News - इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ता प्रदीप कुमार साहू को अंजान नंबर से फोन कर धमकी दी गई। फोन करने वाले ने गालियाँ दीं और मुकदमे की पैरवी न करने की चेतावनी दी। कर्नलगंज पुलिस ने इस मामले...

एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के असरावे कला मकनपुर निवासी अधिवक्ता प्रदीप कुमार साहू को अंजान नंबर से फोन कर धमकी दी गई। कर्नलगंज पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है। प्रदीप कुमार साहू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह इलाहाबाद हाईकोर्ट व जिला न्यायालय में प्रैक्टिस करते हैं। नौ अप्रैल की दोपहर करीब 12 बजे फोन आया। फोन करने वाले ने नाम नहीं बताया, लेकिन ट्रू कॉलर पर विशाल ठाकुर नाम दिखा रहा था। वह फोन पर गाली-गलौज कर रहा था। मुकदमे की बात कहकर उसने फोन काट दिया। दोबारा फोन कर मुकदमे की पैरवी नहीं करने का दबाव बनाने लगा। कहा कि खुद समझ जाओ नहीं तो हम लोग समझाने आएंगे तो तुम्हारी लाश का पता नहीं लगेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।