क्षेत्र पंचायत के छह पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध
Prayagraj News - पंचायत चुनाव के रिक्त पदों के लिए मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किए गए। सदस्य क्षेत्र पंचायत के सात रिक्त पदों में से छह पर एक-एक प्रत्याशी ने दावेदारी की है, जबकि प्रधान पद पर 18 लोगों ने आवेदन किया...

पंचायत चुनाव के रिक्त पदों के लिए नामांकन पत्र मंगलवार को दाखिल जुए। सदस्य क्षेत्र पचांयत के सात रिक्त पदों में छह पर एक-एक प्रत्याशी ने दावेदारी की है। यानी इन सीटों पर निर्विरोध प्रत्याशी घोषित होना लगभग तय हो गया है। जबकि प्रधान पद के पांच पदों पर 18 लोगों ने दावेदारी की है। वहीं, ग्राम पंचायत सदस्य के 59 में आठ पद पर किसी ने आवेदन नहीं किया। शेष सभी पर एक-एक प्रत्याशी ने ही फॉर्म भरा है। सदस्य क्षेत्र पंचायत जसरा तारागंज सीट पर वंदना सिंह, धनूपुर बनपुरवा परतीपुर के राकेश कुमार भारतीया, अरांव सीट पर चिंता देवी, फूलपुर सरायशेषपुर उर्फ सलमापुर प्रथम सीट पर अनुज कुमार, बहादुरपुर धरहरा चकि प्रथम सीट पर सोना, हंडिया की खानापुर सीट पर पवन कुमार यादव ने ही आवेदन किया है। जबकि मांडा की महुआरी कला सीट पर किसी ने फॉर्म नहीं भरा।
प्रधान पद की बात करें तो करछना के बघेड़ा सीट पर सीमा देवी और रीता देवी ने आवेदन किया है। कौंधियारा की एकौनी सीट पर हेमा, रानी देवी, अगुरा देवी, माया देवी, चंपा देवी कुल पांच ने आवेदन किया है। वहीं, कौंधियारा की बड़गोहना कला सीट पर राजधर, उग्रसेन, अनारकली, राजकिशोर, शिव दर्शन बिंद, अशोक कुमार, कौंधियारा की बकरावां सीट पर शिवजीत, शिवशंकर और सावित्री देवी ने उम्मीदवारी दाखिल की है। वहीं, बहरिया की मुरादपुर उर्फ खिदिरपुर सीट पर सुमित्रा और सुरेश ने पर्चा दाखिल किया है। सदस्य ग्राम पंचायत में भगतपुर की मादपुर वार्ड तीन, वार्ड सात और वार्ड 10 पर किसी ने पर्चा दाखिल नहीं किया। मऊआइमा ब्लॉक एक, सैदाबाद घराघनपुर वार्ड एक व दो, होलागढ़ कस्तूरीपुर कस्तूरी वार्ड 10 पर किसी ने दावेदारी नहीं की। शेष सीटों पर एक-एक ही उम्मीदवार सामने आए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।