कलश यात्रा से सतबहिनी मंदिर स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ
दिन में सात आचार्य करेंगे दुर्गा सप्तशती का पाठ, शाम को दीप यज्ञ व रात्रि में भजन संध्या लेकर हुई बैठक में मौजूद न्यास समिति सदस्य व बुद्धिजीवी अंबा, संवाद सूत्र अंबा के सतबहिनी मंदिर का स्थापना

अंबा के सतबहिनी मंदिर का स्थापना दिवस समारोह 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन मनाया जाना है। इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को मंदिर परिसर में एक बैठक शिवशंकर पांडेय की अध्यक्षता में हुई। सभा का संचालन न्यास समिति सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने किया। उन्होंने बताया कि इसी दिन नवनिर्मित मंदिर में मां की प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी। प्रतिवर्ष इस दिवस को स्थापना दिवस के रूप को स्थापना दिवस समारोह के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि कलश यात्रा के साथ समारोह का शुभारंभ होगा। सतबहिनी मंदिर से निकली कलश यात्रा हरदत्ता बटाने नदी घाट जाएगी और वहां से जल उठाकर वापस आएगी। कलश यात्रा में झांकी भी शामिल होगी। दिन में सात आचार्य से दुर्गा सप्तशती का पाठ और हवन कराया जाएगा। शाम को दीप यज्ञ व रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा। स्थापना दिवस को लेकर मंदिर को सजाया जाएगा। बैठक में सदस्यों को स्थापना दिवस की तैयारी की जिम्मेवारी सौंपी गई। इस मौके पर शिवकुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, विजय कुमार कश्यप, रीता देवी, सरोज देवी, प्रभात पांडेय, मिथिलेश कुमार, वेद प्रकाश तिवारी, अजय पांडेय, अशोक कुमार, सुनील कुमार मिश्रा, राकेश कुमार मिश्रा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।