Investigation Ordered into Prime Minister Housing Scheme Irregularities in Bihar बिहिया के बांधा गांव की आवास योजना में गड़बड़ी की होगी जांच , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsInvestigation Ordered into Prime Minister Housing Scheme Irregularities in Bihar

बिहिया के बांधा गांव की आवास योजना में गड़बड़ी की होगी जांच

-डीडीसी ने बिहिया बीडीओ को जांच कर सात दिनों में मांगी रिपोर्ट, भोजपुर के बिहिया प्रखंड की कल्याणपुर पंचायत के बांधा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में ग

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 22 April 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
बिहिया के बांधा गांव की आवास योजना में गड़बड़ी की होगी जांच

-डीडीसी ने बिहिया बीडीओ को जांच कर सात दिनों में मांगी रिपोर्ट जगदीशपुर / बिहिया, निज संवाददाता। भोजपुर के बिहिया प्रखंड की कल्याणपुर पंचायत के बांधा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत डीएम , डीडीसी और बीडीओ से सूची के साथ की गई है। मामला सामने आने पर डीडीसी ने जांच के आदेश दिये हैं। डीडीसी ने बिहिया के बीडीओ को आदेश दिया है कि उक्त शिकायत की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करें और रिपोर्ट सात दिनों के अंदर दें। इस बाबत बीडीओ ने बताया कि जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह शिकायत बिहिया प्रखंड के बांधा गांव निवासी ललन ओझा की ओर से की गई है । शिकायत में बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी हुई है। आरोप है कि रुपये लेकर मनमाने ढंग से सूची में जिन परिवारों को पूर्व में आवास योजना का लाभ मिला है, उसका नाम दोबारा शामिल किया गया है। जिसे पक्का मकान है, उसका भी नाम दिया गया है। जिसे जमीन-जायदाद व खेत में बोरिंग पंप सेट है, उसका भी लिस्ट में नाम है। हद है कि जिसको सरकारी पेंशन मिलती है, उसको भी शामिल किया गया है। ऐसे में इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए सूची को अविलंब रद्द कर फिर से वरीय पदाधिकारी की देखरेख में सूची बनाने की मांग की गई है। --------- शिवपुर गोलीकांड : जख्मी की मां आवेदन दे लगाई न्याय की गुहार गड़हनी, एक संवाददाता। भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र में सोमवार की रात शिवपुर में हुई तबातोड़ फायरिंग में जख्मी हुए मिनहाज आलम की मां सलमा खातून की ओर से गड़हनी थाने में आवेदन दे न्याय की गुहार लगाई गई है। बताते चलें कि रविवार को थाना क्षेत्र के लहरपा गांव में हुए गोलीकांड में तीन युवकों की मौत से परिजनों की चीत्कार अभी थमी भी नहीं थी कि सोमवार की रात्रि में शिवपुर गांव में अंधाधुंध करीब चार- पांच राउंड फायरिंग की गई । उक्त फायरिंग मिनहाज आलम की हत्या करने की नीयत से की गई थी, लेकिन मिनहाज किसी तरह रात्रि का फायदा उठा भागने में कामयाब रहा। इससे उसकी जान बच गई । हालांकि मिनहाज की पीठ में गोली छू कर निकल गई थी । इससे वह मामूली रूप से जख्मी हो गया था। गड़हनी थाने की डायल 112 की मदद से उसका इलाज सीएचसी अगिआंव में कराया गया था । इसके बाद मंगलवार को उसकी मां की ओर से स्थानीय थाने में आवेदन देकर करवाई की मांग की गई है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।