पानापुर में सड़क दुर्घटना में मेहसी के युवक की मौत
पानापुर में एनएच-27 पर अंडरपास निर्माण के दौरान अनियंत्रित ट्रैफिक के चलते एक युवक, सरफान अंसारी, को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो...

पानापुर। एनएच-27 पर अंडरपास निर्माण के दौरान अनियंत्रित ट्रैफिक संचालन के कारण सोमवार रात खरिका के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार एक युवक को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार पूर्वी चंपारण के मेहसी थाना क्षेत्र के महमादा निवासी सरफान अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पानापुर पुलिस उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गई। वहां उसकी मौत हो गई। पानापुर ओपी अध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिली है। परिजनों के बयान मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। विदित हो कि कांटी से पानापुर के बीच अंडरपास निर्माण शुरू होने के बाद से अनियंत्रित ट्रैफिक संचालन के कारण अबतक आधा दर्जन लोगों की जान जा चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।