शौच के लिए गई बच्ची पोखर में डूबी, मौत
कटरा के उगरौली में 10 वर्षीय नंदनी कुमारी की पोखर के पास शौच के दौरान डूबने से मौत हो गई। घटना के समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन...

कटरा, एक संवाददाता । यजुआर थाना क्षेत्र के उगरौली में मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे पोखर के निकट शौच के लिए गई 10 वर्षीय बच्ची नंदनी कुमारी की डूबने से मौत हो गई। वह उगरौली निवासी राज कुमार सहनी की बेटी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मामले में पूर्व सरपंच मो. खुर्शीद आलम ने बताया कि घर के बगल स्थित पोखर के निकट शौच के लिए गई नंदनी का पैर फिसल गया। इससे वह गहरे पानी मे चली गई और डूब गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों के साथ परिजन वहां पहुंचे। उन्होंने पोखर में बच्ची को निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।