पांच बच्चों की मां से एक बच्चे के पिता की करा दी शादी
फोटो-17, मुफस्सिल थाना के सूजा गांधी ग्राम में मंगलवार को भीड़ के बीच पांच बच्चों की मां से शादी करता एक बच्चे का पिता।

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना के सूजा गांव के समीप एक भूसकार में मंगलवार को आपत्तिजनक हालत में देख पांच बच्चों की मां के साथ एक डाटा ऑपरेटर को ग्रामीणों ने दबोच लिया। उसके बाद जमकर धुनाई कर दी। इससे वह जख्मी हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही गांव वालों की भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीणों की भीड़ जुटते ही लोगों ने आरोपित को भीड़ के हवाले कर दिया। पंचायत में फैसला हुआ कि दोनों शादी कर ले व गांव छोड़कर सदा के लिए चले जाएं। उसके बाद दोनों की रजामंदी के बाद सैकड़ों ग्रामीणों के बीच गांधी ग्राम स्थित सामुदायिक भवन में शादी करा दी गयी। डाटा ऑपरेटर विकास कुमार साहेबपुरकमाल प्रखंड में कार्यरत है। महिला ने बताया कि विकास से एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। अब वह सभी बच्चों के साथ विकास के साथ रहना चाहती है। जबकि, विकास ने बताया कि ग्रामीणों ने उनकी जबरन शादी करा दी। वह एक बच्चे का पिता है। वह नई पत्नी को साथ रखने के लिए तैयार है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस डाटा ऑपरेटर व महिला को अपने साथ ले गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।