छह महीने से सफाईकर्मी नहीं आ रहा, गांव में बदतर हालात
Bahraich News - विशेश्वरगंज के कटोरवा गांव में सफाई कर्मचारी पिछले छह महीने से नहीं आए हैं, जिससे गंदगी और नालियों का भराव हो गया है। ग्रामीण प्रेमचंद दूबे ने शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पंचायत सचिव ने झूठी रिपोर्ट...

विशेश्वरगंज संवाददाता। विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटोरवा के मजरा आज्ञाराम पुरवा में सफाई कर्मचारी के नहीं आने से गांव में हालात बदतर हो गए। ग्रामीणों के अनुसार पिछले छह माह से गांव में सफाई कर्मचारी नहीं आ रहा है। जिसके कारण नालियां पटी पड़ी हैं और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इस समस्या को लेकर ग्रामवासी प्रेमचंद दूबे ने 4 अप्रैल 2025 को आईजीआरएस पोर्टल पर एक शिकायती पत्र दर्ज कराया था। शिकायत में रामनरायण के घर के पास लगे सरकारी नल से निकलने वाले पानी के नालियों से होकर तालाब तक जाने और नालियों की सफाई न होने का उल्लेख किया गया था। इस शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय ग्राम पंचायत में तैनात पंचायत सचिव पर गंभीर आरोप लगे हैं। शिकायतकर्ता प्रेमचंद दूबे का कहना है कि पंचायत सचिव ने 18 अप्रैल को किसी अन्य गांव में सफाई कर रहे कर्मचारी की पुरानी फोटो शिकायत में अपलोड कर दी और सफाई कार्य पूरा होने की झूठी रिपोर्ट भेज दी। गलत रिपोर्ट देखकर शिकायतकर्ता प्रेमचंद दूबे ने पुनः 18 फरवरी को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत का फीडबैक दिया। आज तक गांव में कोई भी सफाई कर्मचारी नहीं आया है और स्थिति जस की तस बनी हुई है। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और अन्य उच्चाधिकारियों से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।