राष्ट्रीय लोक अदालत 10 को, पीडीजे ने की तैयारी की समीक्षा
नालसा और झालसा के निर्देश पर 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। पीडीजे रसिकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन पर चर्चा की गई। प्रधान जिला जज ने लोगों...

खूंटी, संवाददाता। नालसा एवं झालसा के निर्देश एवं डालसा के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष रसिकेश कुमार के नेतृत्व में पीडीजे के चैंबर में एक बैठक हुई। इसमें पीडीजे ने राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित और सुलहनीय वादों के निष्पादित करने का निर्देश दिए। प्रधान जिला जज ने लोगों से अपील की है कि वह मामले के निष्पादन के लिए व्यवहार न्यायालय आवश्यक पहुंचे और न्यायालय में चल रहे लंबित मामले का जल्द से जल्द निष्पादन कराएं। मौके पर उन्होंने न्यायिक पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैठक लगातार हो रही है और कुछ-कुछ मामलों का निष्पादन प्री कोंसिलिएशन बैठकों पिछले 10 मार्च से ही जारी है। किसी भी कार्य दिवस के दिन आकर मामलों का निष्पादन करा सकते हैं। बैठक में एसडीओ दीपेश कुमारी, अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर माझी, डीएसपी मुख्यालय अखिल नीतीश कुजूर सहित सभी विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।