एलयू में एलएलबी छात्र को निलंबित किया
Lucknow News - लखनऊ में एलयू के विधि संकाय के एलएलबी दूसरे सेमस्टर के छात्र अर्जुन प्रजापति को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। छात्र का छात्रावास आवंटन निरस्त कर दिया गया है और उसे दोनों परिसरों में...

लखनऊ। एलयू के विधि संकाय में अध्ययनरत एलएलबी दूसरे सेमस्टर के छात्र अर्जुन प्रजापति को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जांच अवधि तक छात्र का छात्रावास आवंटन निरस्त करते हुए दोनों परिसरों में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही पत्र प्राप्त होने के तीन दिनों के भीतर कुलानुशासक कार्यालय में लिखित स्पष्टीकरण देने का भी आदेश दिया गया है। कुलानुशासक प्रो. राकेश द्विवेदी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। उनका कहना है कि लिखित स्पष्टीकरण न देने पर माना जाएगा कि छात्र को अपने बचाव में कुछ नहीं कहना है। इसके बाद उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।