Rising Demand for Cucumbers and Refreshing Drinks in Rampur Market Amidst Heatwave बेलांव में गर्मी में फल व पेय पदार्थों की बढ़ी बिक्री, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsRising Demand for Cucumbers and Refreshing Drinks in Rampur Market Amidst Heatwave

बेलांव में गर्मी में फल व पेय पदार्थों की बढ़ी बिक्री

गर्मी बढ़ने के साथ रामपुर प्रखंड के बेलांव बाजार में खीरा और ककड़ी की बिक्री बढ़ गई है। लोग लस्सी, शरबत और कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन कर रहे हैं। रसदार फलों जैसे तरबूज और खरबूज की भी अधिक मांग है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 22 April 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on
बेलांव में गर्मी में फल व पेय पदार्थों की बढ़ी बिक्री

बाजार में रोजाना एक क्विंटल से अधिक हो रही खीरा-ककड़ी की बिक्री रसदार फल की ज्यादा हो रही मांग, बाजार में शरबत व लस्सी की मांग (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। गर्मी बढ़ने के साथ रामपुर प्रखंड के मुख्य बाजार बेलांव में फल व पेय पदार्थों की बिक्री बढ़ गई है। तपिश में सूख रहे हलक को तर करने व शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए लोग लस्सी, शरबत व कोल्ड ड्रिंक्स पी रहे हैं। बाजार में खीरा, ककड़ी, तरबूज, खरबूज की भी बिक्री खूब हो रही है। इसके अलावा अंगुर, अनार, मौसमी, नारंगी की भी बाजार में खूब मांग हो रही है। बाजार में गन्ना, मौसमी, अनार का जूस पीते लोग दिख रहे हैं। रसदार व पानीयुक्त फल ज्यादा बिक रहे हैं। लोगों का मानना है कि रसदार व रेसेदार फल से गर्मी में राहत मिलती है। फल व्यवसाई बिगाऊ प्रसाद ने बताया कि इस गर्मी के मौसम में रसदार फल ज्यादा बिक रहे हैं। इन दिनों ककड़ी और खीरा प्रतिदिन एक क्विंटल से अधिक बिक रहा है। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि गर्मी से पसीना निकलने पर शरीर में पानी की कमी हो जाती है। खीरा, ककड़ी, खरबूज, तरबूज, नारियल पानी, फलों का जूस, बेल का शरबत, आम का पन्ना पीने से यह कमी दूर होती है। इसमें फाइबर होने से भोजन पचाने में सहायक होता है। खीरा में विटामिन सी पाया जाता है, जो त्वचा को चमकदार और स्वस्थ रखने में मदद करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।