नए कानून से वक्फ सम्पत्तियों का होगा बेहतर प्रबंधन- इंद्रेश कुमार
Lucknow News - मसूदिया गरीब नवाज सोसाइटी और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने काकोरी ट्रेन शताब्दी वर्ष पर संगोष्ठी का आयोजन किया। वक्ताओं ने काकोरी कांड की पृष्ठभूमि पर चर्चा की और नए वक्फ कानून के लाभों पर प्रकाश डाला।...

मसूदिया गरीब नवाज सोसाइटी एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सूफी शाह मलंग प्रकोष्ठ की ओर से काकोरी ट्रेन शताब्दी वर्ष पर मंगलवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उर्दू अकादमी सभागार में हुई संगोष्ठी में वक्ताओं ने काकोरी कांड की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालने के साथ ही शहीदों को नमन किया। संगोष्ठी में नए वक्फ काननू के फायदे गिनाए गए। मुख्य वक्ता मार्गदर्शक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच डॉ, इंद्रेश कुमार ने कहा कि नया वक्फ कानून मुस्लिम समाज को आत्मसम्मान, न्याय और समानता के अधिकारों को और मजबूत करेगा। उन्होंने वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग और कुप्रबंधन की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संशोधन इन संपत्तियों का पारदर्शी और न्यायसंगत उपयोग सुनिश्चित करेगा, जिससे समाज के हर वर्ग को लाभ होगा। इंद्रेश कुमार ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह कानून किसी के खिलाफ नहीं, बल्कि सभी के हित में है। यह भारतीय समाज में आपसी विश्वास और सहयोग को बढ़ावा देगा। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद ने कहा कि वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए यह कानून एक क्रांतिकारी कदम है। कुछ लोग इसे लेकर भ्रांतियां फैला रहे हैं। उन्होंने इस कानून को मुस्लिम समाज के कल्याण और वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकने के लिए आवश्यक बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।