कार में स्टंट करने का वीडियो वायरल, एक कार सीज
Hathras News - सिकंदराराऊ में एक शादी में शामिल होने जा रहे युवकों ने कार में स्टंट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने एक कार को चिन्हित कर सीज कर दिया है और स्टंट करने वाले युवकों की तलाश शुरू...

-सिकंदराराऊ में शादी में शामिल होने जा रहे कार सवारों ने किया स्टंट -वायरल वीडियो से एक कार चिन्हि्त, युवकों की तलाश
सिकंदराराऊ, संवाददाता। जीटी रोड पर कार में स्टंट कर रहे रहीसजादों का वीडियो वायरल हो गया, जो सोमवार की रात अलीगढ़ रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए कारों से जाते समय बॉलीवुड गानों पर झूमते नजर आ रहे थे। मामले को लेकर पुलिस स्टंड करने वाले युवकों की तलाश में जुट गई है। साथ ही एक कार को चिन्हि्त कर सीज कर दिया है।
युवकों द्वारा कार की छतों पर बैठकर व खिड़कियों से लटक कर स्टंट करने का चलन बढ़ता जा रहा है। वहीं स्टंट को लेकर हाथरस सदर कोतवाली पुलिस द्वारा सोमवार को युवकों पर सात हजार का चालान किया गया था। वहीं अब सिकंदराराऊ में भी युवकों का कार से स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कोतवाली से लेकर पंत चौराहे जीटी रोड पर आधा दर्जन कारों में दो दर्जन से अधिक युवक सवार हैं। जो कार की छतों पर बैठे हैं और खिड़कियों से लटक रहे हैं। इन युवकों द्वारा कोतवाली से लेकर पंत चौराहे तक स्टंट करते हुए जमकर हुड़दंग मचाया गया। युवकों द्वारा किया गया स्टंट रोड पर किसी के लिए भारी भी पड़ सकता था। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे से युवकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह का कहना है कि स्टैंड किए जाने का वीडियो संज्ञान में आते ही एक कार को सीज कर दिया गया है। युवकों को भी चिन्हित किया जा रहा है। उनके खिलाफ जुर्माना सहित अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फोटो 01 सिकंदराराऊ में कार पर लटक कर स्टंट करते हुए युवक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।