वर्षा पूर्व 18.71 लाख रुपये से कराया जाएगा सड़क निर्माण
Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। वर्षों से जर्जर सड़क पर आवागमन कर रहे रमईडीह व

बलरामपुर, संवाददाता। वर्षों से जर्जर सड़क पर आवागमन कर रहे रमईडीह व मुड़िला-मिश्रीडीह के लोगों को आसान सफर का लाभ मिलने की उम्मीद जगी है। बरसात से पहले 18.71 लाख रुपये से सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा। सड़क निर्माण की कवायद शुरू होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
रमईडीह मुड़िला मार्ग से ग्राम पंचायत मिश्रीडीह तक जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। सड़क के पुर्ननिर्माण की मांग क्षेत्रवासी वर्षों से करते आ रहे थे। अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों से भी कई बार सड़क मरम्मत की मांग की गई। क्षेत्रवासियों की मांग पर पीडब्लूडी विभाग ने सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर उसकी रिपोर्ट शासन को भेजी। अब शासन से स्वीकृति मिलने के बाद सड़क निर्माण की कवायद शुरू कर दी गई है। क्षेत्रवासी धर्म प्रकाश, मोहित, अनूप पांडेय, राजेंद्र व विक्की आदि ने बताया कि बरसात के मौसम में जर्जर सड़क पर जलभराव व कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो जाती है। सड़क बनने से लोगों का सफर आसान हो जाएगा, लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। इस संबंध में अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी राजेश कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। बरसात से पहले सड़क का निर्माण करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।