adani group firm ambuja cement complete acquisition Of 47 percent stake in orient cement अडानी की झोली में आई एक और सीमेंट कंपनी, पूरी हुई अधिग्रहण की प्रक्रिया, ये है डिटेल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़adani group firm ambuja cement complete acquisition Of 47 percent stake in orient cement

अडानी की झोली में आई एक और सीमेंट कंपनी, पूरी हुई अधिग्रहण की प्रक्रिया, ये है डिटेल

  • अंबुजा सीमेंट ने ओसीएल के सार्वजनिक शेयरधारकों से 1.82 करोड़ या 8.87 प्रतिशत शेयर भी हासिल किए हैं। इसे मिलाकर ओसीएल में अंबुजा सीमेंट की कुल हिस्सेदारी 46.66 प्रतिशत हो गई है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
अडानी की झोली में आई एक और सीमेंट कंपनी, पूरी हुई अधिग्रहण की प्रक्रिया, ये है डिटेल

अडानी समूह की कंपनी- अंबुजा सीमेंट ने सीके बिड़ला समूह की ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (ओसीएल) में प्रवर्तकों की 37.8 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इसके साथ ही अडानी समूह के स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट अब ओसीएल की प्रवर्तक बन गई है। अंबुजा सीमेंट ने ओसीएल के सार्वजनिक शेयरधारकों से 1.82 करोड़ या 8.87 प्रतिशत शेयर भी हासिल किए हैं। इसे मिलाकर ओसीएल में अंबुजा सीमेंट की कुल हिस्सेदारी 46.66 प्रतिशत हो गई है।

क्या कहा ओरिएंट सीमेंट ने

ओरिएंट सीमेंट ने शेयर बाजार को बताया- अंबुजा ने प्रवर्तक समूह से कंपनी के 7,76,49,413 इक्विटी शेयरों (इक्विटी शेयर पूंजी का 37.79 प्रतिशत) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। बता दें कि अंबुजा सीमेंट ने पिछले साल अक्टूबर में अपने विस्तार अभियान के तहत 8,100 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर ओसीएल का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी। ओरिएंट सीमेंट के तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र में तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं।

शेयर का हाल

सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को ओरिएंट सीमेंट के शेयर की बात करें तो 1.49% टूटकर 354.75 रुपये पर बंद हुआ। अंबुजा सीमेंट के शेयर मामूली गिरावट के साथ 578.65 रुपये के स्तर पर ठहरे।

सीमेंट के बढ़ सकते हैं दाम

इस अधिग्रहण के बीच चालू वित्त वर्ष में सीमेंट की कीमतों में 2-4 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। इससे कंपनियों को अपनी बिक्री से होने वाली प्राप्ति को बढ़ाने में मदद मिलेगी। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है।

रेटिंग एजेंसी को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में सीमेंट की मांग 6.5 से 7.5 प्रतिशत तक बढ़ेगी, जो कि मुख्य बुनियादी ढांचे, ग्रामीण आवास परियोजनाओं और सामान्य से अधिक मानसून के मद्देनजर बजटीय आवंटन में की गई वृद्धि से प्रेरित होगी। क्रिसिल के मुताबिक बाजार हिस्सेदारी के लिए प्रतिस्पर्धा अभी भी कड़ी है, लेकिन हमारा अनुमान है कि 2-4 प्रतिशत की मामूली कीमत वृद्धि होगी क्योंकि कंपनियां अपनी प्राप्तियों में सुधार पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।