what is the price of ather energy ipo in the grey market see all the details अथर एनर्जी के IPO का ग्रे मार्केट में क्या चल रहा है भाव, देखें सभी डिटेल्स, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़what is the price of ather energy ipo in the grey market see all the details

अथर एनर्जी के IPO का ग्रे मार्केट में क्या चल रहा है भाव, देखें सभी डिटेल्स

  • Ather Energy IPO: कंपनी ने अपने शेयर की कीमत 304 रुपये से 321 रुपये के बीच तय की है। आप 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक इस IPO में पैसा लगा सकते हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 07:11 AM
share Share
Follow Us on
अथर एनर्जी के IPO का ग्रे मार्केट में क्या चल रहा है भाव, देखें सभी डिटेल्स

Ather Energy IPO: अगर इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में भरोसा है, तो अथर एनर्जी के IPO पर नजर रखें। कंपनी ने अपने शेयर की कीमत 304 रुपये से 321 रुपये के बीच तय की है। आप 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक इस IPO में पैसा लगा सकते हैं। वहीं, बड़े निवेशकों यानी एंकर इन्वेस्टर्स को 25 अप्रैल को शेयर मिलेंगे। अभी ग्रे मार्केट में अथर के शेयरों की कीमत (GMP) IPO प्राइस से करीब 15-20% ऊपर चल रही है। मतलब, लिस्टिंग के दिन शेयरों के भाव अच्छे रह सकते हैं।

क्या है खास?

लॉट साइज: 1 लॉट = 46 शेयर। यानी, कम से कम 46 शेयर खरीदने होंगे।

रिजर्वेशन: 75% शेयर बड़े निवेशकों (QIB) के लिए, 15% HNIs/नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए, और 10% छोटे निवेशकों (Retail) के लिए।

एम्प्लॉयीज को फायदा: कर्मचारी 30 रुपये डिस्काउंट के साथ शेयर खरीद सकते हैं।

शेयर अलॉटमेंट: निवेशकों को 2 मई को पता चलेगा किसे शेयर मिले हैं या नहीं मिले हैं। जिन निवेशकों को शेयर नहीं अलॉट होंगे उनको रिफंड 5 मई को हो जाएगा। आईपीओ की लिस्टिंग 6 मई को होगी। इस दिन BSE और NSE पर शेयर की ट्रेडिंग शुरू होगी।

क्या करती है कंपनी

अथर एनर्जी बेंगलुरु की कंपनी है, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर (जैसे Rizta) बनाती है। साथ ही, अपना चार्जिंग नेटवर्क और सॉफ्टवेयर भी डेवलप करती है। कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले घाटा कम किया है (9 महीने में 578 करोड़ vs 776 करोड़) और बिक्री बढ़ी है। इसका मुकाबला हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर्स जैसी कंपनियों है। इनका P/E रेश्यो 20 से 68 के बीच है।

ये भी पढ़ें:शेयर बाजार में एंट्री लेगी कोका-कोला की बॉटलिंग कंपनी, IPO का है प्लान

IPO से पैसा कहां लगेगा?

नई फैक्ट्री: महाराष्ट्र में 927 करोड़ रुपये की फैक्ट्री बनेगी।

कर्ज चुकाने में: 40 करोड़ रुपये।

रिसर्च और मार्केटिंग: 750 करोड़ रुपये R&D में और 300 करोड़ ब्रांडिंग पर खर्च होंगे।

कौन बेच रहा शेयर?

कंपनी के मालिक ( तरुण मेहता और स्वपनिल जैन) और कुछ बड़े इन्वेस्टर्स (जैसे NIIF, Ola) अपने शेयर बेचेंगे। कुल मिलाकर 1.1 करोड़ शेयर OFS (ऑफर फॉर सेल) के तहत बिकेंगे। अगर आपने IPO में अप्लाई किया है, तो 5 मई तक डीमैट अकाउंट में शेयर दिखने लगेंगे।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।