बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम-जिम्मेदारी की भावना विकसित करना आवश्यक
Shahjahnpur News - पृथ्वी दिवस के अवसर पर मानवता वेलफेयर सोसायटी ने माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में पौधारोपण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और रचनात्मक प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी...
पृथ्वी दिवस के अवसर पर मानवता वेलफेयर सोसायटी द्वारा माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में पौधारोपण एवं जागरूकता कार्यक्रम किया गय संस्था सदस्यों व शिक्षकों ने बच्चों के साथ मिलकर पौधेरोपे और उन्हें पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। बच्चों द्वारा पृथ्वी दिवस से संबंधित रचनात्मक प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी लगाई गई। समाजसेवी मुकेश सिंह परिहार ने कहा कि पृथ्वी दिवस का उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा, प्रकृति के प्रति जागरूकता और धरती को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रयास करना है। सदस्य नीरा श्रीवास्तव ने बच्चों को गुड टच-बैड टच की जानकारी दी। संस्था संस्थापक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि धरती मां हमें अन्न, जल, वायु और जीवन देती हैं। प्रधानाचार्या रिचा प्रिया जौहरी ने कहा कि बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना अत्यंत आवश्यक है। शिक्षिका लवली सक्सेना, ज्योति मिश्रा, फातिमा खातून ने बच्चों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। सोसायटी सदस्य शुभम, अंकिता वर्मा, नीरा श्रीवास्तव, मुकेश सिंह परिहार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।