Protests Erupt in Purola Against Terrorism and Pakistan Following Brutal Killings in Pahalgam पुरोला में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsProtests Erupt in Purola Against Terrorism and Pakistan Following Brutal Killings in Pahalgam

पुरोला में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की हत्या के विरोध में पुरोला में भाजपा और व्यापार मंडल सहित अन्य संगठनों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन किया और कड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीWed, 23 April 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on
पुरोला में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या की घटना के विरोध में बुधवार को पुरोला में भारतीय जनता पार्टी व व्यापारमंडल सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने आक्रोश व्यक्त कर पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन किया। नगर में भाजपाइयों तथा व्यापारियों व अन्य सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर इस कायराना हरकत की घोर निंदा की। प्रदर्शनकारियों ने मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पाकिस्तान की सेना और आतंकवाद का पुतला दहन कर अपना रोष व्यक्त किया। पुरोला बाजार में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, व्यापारी और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। हाथों में विरोध के नारे लिखी तख्तियां लिए प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद मुर्दाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए। उन्होंने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और इस तरह की बर्बर घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और सीमा पार से होने वाली आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने की मांग की। प्रदर्शन व पुतला दहन में रामचन्द्र पंवार, बलदेव रावत, अंकित पंवार, चन्द्रमोहन कपूर, सतीश चौधरी, अमित नौडियाल, मनोज हिमानी, अनुज चड्डा, शीशपाल रावत,कपिल देव,हरदेव चंद,मलकेश सेमवाल,सुमन कुमार,राजपाल रावत आदि लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।