Samay Raina Reacts to Pahalgam Aatanki Hamla says a brother is gone we will seek justice पहलगाम आतंकी हमले पर छलका समय का दर्द, कहा- जिन लोगों ने मासूमों पर गोलियां चलाईं वो…, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSamay Raina Reacts to Pahalgam Aatanki Hamla says a brother is gone we will seek justice

पहलगाम आतंकी हमले पर छलका समय का दर्द, कहा- जिन लोगों ने मासूमों पर गोलियां चलाईं वो…

  • पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही देशभर में गम और आक्रोश का माहौल है। आम जनता से लेकर सेलेब्स तक इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 03:43 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले पर छलका समय का दर्द, कहा- जिन लोगों ने मासूमों पर गोलियां चलाईं वो…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले से पूरा देशे हैरान और परेशान है। देशभर से लोग सोशल मीडिया पर इस हमले को लेकर नाराजगी और संवेदनाएं जता रहे हैं। अब इस मामले पर इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद से चर्चा में आए कॉमेडियन समय रैना ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "जिन लोगों ने मासूमों पर गोलियां चलाईं वो डरपोक हैं। हम आतंकित नहीं हुए हैं, हम सिर्फ शोक मना रहे हैं।"

पहलगाम हमले पर छलका समय रैना का दर्द

समय रैना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- "आज, हम शोक मना रहे हैं। अपने आसुओं को खुलकर बहने दीजिए। उन्हें उस करुणा की मिट्टी को सींचने दें जिसकी हमें बहुत आवश्यकता है। शोक मना रहे लोगों के साथ शांति से खड़े रहिए। जिनके दिल टूटे हैं उनके के साथ शांति से बैठिए। वहां रहिए- शोर मचाते हुए नहीं, बल्कि सच में।"

"एक को मारना अनेकों को तबाह करना है"

समय रैना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- "क्योंकि जब एक जीवन जाता है, दुनिया केवल एक नहीं खोती, बहुत सारे खोती है। एक भाई गया है, और उसके साथ एक बेटा, एक पति, एक दोस्त, एक आवाज जिसने कभी कहा था- मैं यहीं हूं। एक शख्स सिर्फ एक शख्स नहीं होता। एक को मारना अनेकों को तबाह करना है।"

समय रैना का पोस्ट

आतंकियों को बताया डरपोक

समय रैना ने आगे कहा, “आइए साफ-साफ कहें- जिन्होंने मासूमों पर गोलियां चलाईं वो डरपोक हैं। हम आतंकित नहीं हुए हैं, हम बस शोक मना रहे हैं। हम इंसाफ लेंगे, हम हर मुमकिन चीज करेंगे, हम हर नाम याद रखेंगे। लेकिन आज, हम शोक मनाएंगे।"

ये भी पढ़ें:पहलगाम अटैक के बीच शोएब इब्राहिम ने ऐसा क्या लिखा कि चिढ़ गए लोग
ये भी पढ़ें:'आतंकवाद का धर्म होता है', पहलगाम आतंकी हमले पर भड़कीं कंगना रनौत

बता दें, समय रैना पिछले कुछ समय से अपने शो इंडियाज गॉट लैटेंट को लेकर हुए विवाद के चलते चर्चा में हैं। उनके शो में कंटेंट क्रिएटर रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता को लेकर एक अश्लील सवाल कर दिया था जिसके बाद से देशभर में कई लोग समय रैना और रणवीर का विरोध कर रहे थे। इतना ही नहीं, समय रैना और रणवीर के खिलाफ पुलिस केस भी हुए हैं। इस विवाद के बाद समय रैना ने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लैटेंट के सभी वीडियो हटा दिए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।