shoaib Ibrahim and dipika kakar trolled for his new vlog coming post amid pahalgam terror attack पहलगाम अटैक के बीच शोएब इब्राहिम ने ऐसा क्या लिखा कि चिढ़ गए लोग? बोले- इसे बॉर्डर पार भेजो, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीshoaib Ibrahim and dipika kakar trolled for his new vlog coming post amid pahalgam terror attack

पहलगाम अटैक के बीच शोएब इब्राहिम ने ऐसा क्या लिखा कि चिढ़ गए लोग? बोले- इसे बॉर्डर पार भेजो

  • पहलगाम में आतंकी हमले के बाद शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने लोगों को अपने ठीक होने की जानकारी दी। वह कुछ दिनों से कश्मीर ट्रिप पर थे। अपने पोस्ट के साथ उन्होंने कुछ ऐसा लिखा जिससे कई लोग चिढ़ गए हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम अटैक के बीच शोएब इब्राहिम ने ऐसा क्या लिखा कि चिढ़ गए लोग? बोले- इसे बॉर्डर पार भेजो

जम्मू-कश्मीर की ट्रिप से लौटे शोएब इब्राहिम और उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ अब सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। दोनों अपने बेटे के साथ घूमने गए थे और मंगलवार को पहलगाम में आतंकी हमले की खबर ने उनके फैन्स को डरा दिया। शोएब ने सोशल मीडिया पर अपनी खैरियत की जानकारी दी लेकिन उनकी एक हरकत ने कुछ लोगों को गुस्सा दिला दिया है। दरअसल उन्होंने इंस्टा पर पोस्ट किया कि उनका नया व्लॉग जल्द आ रहा है। इस पर लोगों को लग रहा है कि इतनी बड़ी ट्रैजिडी के बाद भी शोएब को अपने व्लॉग की पड़ी है।

दी नए व्लॉग की खबर

शोएब इब्राहिम कश्मीर ट्रिप पर थे। इस बीच आतंकी हमले की खबर आ गई। उनके करीबी लोग परेशान न हों इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि वे लोग ठीक हैं। इसके नीचे लिखा कि जल्दी ही नया व्लॉग आएगा। शोएब का पोस्ट रेडिट पर शेयर किया गया है। इसके साथ लिखा, कश्मीर ट्रैजिडी के बीच असंवेदनशील सिलेब्रिटी का पोस्ट।

ये भी पढ़ें:दीपिका-शोएब आतंकी हमले से एक दिन पहले पहलगाम में मना रहे थे छुट्टियां

लोगों ने किया ट्रोल

साथ में लिखा है, जहां कश्मीर में हुए अटैक के चलते लोग शोक मना रहे हैं, एक सिलेब्रिटी को लगा कि यह सही टाइम है अपनी सेफ्टी की खबर के साथ लिखने का कि नया व्लॉग जल्द आएगा। इस पर कई सारे नेगेटिव कमेंट्स हैं। एक ने लिखा है, लोग मर गए हैं और ये स्टोरी में लिख रहे हैं कि नया व्लॉग आ रहा है। यार इसको बॉर्डर के उस पार ढकेल दो। एक ने लिखा है, अगर ये वहां होता भी तो सेफ होता क्योंकि हिंदू मारे गए हैं। शोएब और दीपिका के इंस्टाग्राम पर भी लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।