परिषदीय स्कूलों से होने लगा मोहभंग, 39 हजार कम हुए छात्र
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशों के बावजूद छात्रों का नामांकन घट रहा है। 2024-25 में 255687 छात्रों का पंजीकरण हुआ था, लेकिन 2025-26 में यह संख्या लगभग 40 हजार घट गई है। अभिभावक निजी...

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। बेसिक शिक्षा विभाग से अब छात्रों का मोहभंग होने लगा है। विभाग के निर्देशानुसार नामांकन बढ़ाने के लिए गांव-गांव रैली निकालकर शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलानी है, बावजूद यह सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गया है। जिसका परिणाम है कि वर्ष 2025-26 में लगभग 40 हजार छात्रों की संख्या घट गई है। वर्ष 2024-25 में जनपद के भीतर 255687 छात्र पंजीकृत थे। नवीन नामांकन 10517 होने के बाद भी यह संख्या 2.16 लाथ तक सीमित रह गई है।
दरअसल, परिषदीय विभाग में वर्ष 2024-25 में कक्षा एक से आठवीं तक 255687 छात्र पंजीकृत होकर अध्यापन कार्य कर रहे थे। सत्र समाप्त होने पर कक्षा आठवीं के छात्र अन्यत्र चले गए हैं, जबकि कक्षा पांचवी के कुछ छात्र अन्यत्र चले गए हैं या फिर पढ़ाई छोड़ दिए हैं। इसके चलते सत्र 2025-26 में छात्रों की यह संख्या लगभग 50 हजार के करीब घट गई है। वहीं नए सत्र में पिछले वर्ष की तुलना में नामांकन बढ़ाने पर जोर है, लेकिन यह बढ़ नहीं पा रही है। अभी तक सिर्फ 10517 छात्रों ने नया नामांकन कराया है। दोनों को मिलाने के बाद यह छात्र संख्या 2.16 लाख तक पहुंच गई है। यह संख्या पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 39 हजार कम है। इससे नामांकन में जनपद फिसड्डी होता जा रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि अभिभावकों का परिषदीय विभाग से मोहभंग होता जा रहा है। वह निजी विद्यालयों का रुख कर रहे हैं।
शिक्षक करें संपर्क तो बढ़ेगा नामांकन
गांव-गांव परिषदीय विभाग के विद्यालय हैं। इन पर तैनात शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि प्रत्येक बच्चा विद्यालय जाए इसके लिए अभिभावकों को संपर्क करें। यह संपर्क अभियान सिर्फ कागजों तक सीमित है। अध्यापक अभिभावकों से संपर्क करें तो छात्र संख्या अपने आप बढ़ जाएगी।
छात्र नामांकन संख्या बढ़ाने पर जोर है। जुलाई माह में स्कूल चलो अभियान का दूसरा फेज चलेगा। जिसमें छात्रों का नामांकन कराया जाएगा। कुछ कागज की भी दिक्कतें अभिभावकों के पास है। आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र की भी दिक्कतें होने से नामांकन में कठिनाई हो रही है। जिसे दूर कराते हुए नामांकन कराया जा रहा है।
शैलेश कुमार, बीएसए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।