HMD के दो नए स्मार्टफोन का हुआ खुलासा, लॉन्च टाइमलाइन भी लीक HMD soon launch 2 new smart phones Tipped to Arrive in July could be HMD Skyline 2 GT and Fusion 2 check details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़HMD soon launch 2 new smart phones Tipped to Arrive in July could be HMD Skyline 2 GT and Fusion 2 check details

HMD के दो नए स्मार्टफोन का हुआ खुलासा, लॉन्च टाइमलाइन भी लीक

एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि कंपनी HMD Skyline का अगला वर्जन यानी Skyline 2 पर काम कर रही है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस फोन में पहले से ज्यादा अपग्रेडेड हार्डवेयर होंगे:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
HMD के दो नए स्मार्टफोन का हुआ खुलासा, लॉन्च टाइमलाइन भी लीक

HMD Skyline को पिछले साल जून 2024 में लॉन्च किया गया था और यह फोन खासतौर पर अपने सेल्फ-रिपेयरेबिलिटी फीचर की वजह से सुर्खियों में रहा। यानी यूजर्स इस फोन के कुछ पार्ट्स को खुद रिपेयर कर सकते हैं, जिससे सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। यह Nokia ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाले पहले स्मार्टफोन्स में से एक था, जिसमें मॉड्यूलर डिजाइन और रिपेयर-फ्रेंडली बिल्ड दिया गया था।

अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि कंपनी HMD Skyline का अगला वर्जन यानी Skyline 2 पर काम कर रही है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस फोन में पहले से ज्यादा अपग्रेडेड हार्डवेयर, बड़ी बैटरी, और नए डिजाइन एलिमेंट्स दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:Samsung का तोहफा! इन फोन्स को दिया नया स्मार्ट अपडेट, मिलेंगे ढेर सारे नए फीचर्स

HMD Skyline 2 लॉन्च टाइमलाइन (लीक)

X यूजर्स HMD_MEME का कहना है कि HMD Skyline 2 को इस साल जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। एक अन्य ट्वीट में, X यूजर ने सुझाव दिया कि HMD Fusion 2 के साथ-साथ HMD Skyline 2 GT पर भी काम चल रहा है। लेकिन फिलहाल इनके लिए कोई विशिष्ट लॉन्च टाइमलाइन नहीं बताई गई है।

HMD Skyline 2 या Skyline 2 GT के हार्डवेयर से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल लीक नहीं हुई है, लेकिन हम अनुमान लगा सकते हैं कि वे यूजर-फ्रेंडली रिपेयरेबिलिटी ऑप्शन में ही आ सकते हैं।

HMD Skyline के फीचर्स

याद दिला दें कि HMD Skyline में 6.55-इंच FHD+ pOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट, पीछे की तरफ 108MP + 13MP + 50MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप, 50MP फ्रंट कैमरा और 33W वायर्ड चार्जिंग और 15W मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,600mAh की यूजर-रिप्लेसेबल बैटरी है। इसे भारत में 35,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

इस बीच, HMD Fusion 2, HMD Fusion की जगह लेगा, जिसे नवंबर 2024 में भारत में 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट, 108MP का प्राइमरी रियर कैमरा, 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी और 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

ये भी पढ़ें:पहली सेल में Sold Out होने वाले iQOO के धाकड़ फोन को खरीदें ₹2000 की छूट पर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।