Educational Enhancement Enrollment Drive at PM Shri Composite School Mirzapur बच्चों के विकास में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका: बीएसए, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsEducational Enhancement Enrollment Drive at PM Shri Composite School Mirzapur

बच्चों के विकास में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका: बीएसए

Jaunpur News - मछलीशहर में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में नामांकन मेला और स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। कार्यक्रम में 25 बच्चों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 23 April 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों के विकास में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका: बीएसए

मछलीशहर। शैक्षिक संवर्धन के लिए शिक्षा की अंतिम इकाई को मजबूत होना आवश्यक है। शिक्षा बच्चो के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उक्त बातें बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मिर्जापुर में नामांकन मेला और स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बुधवार को कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षा बच्चो के लिए ज्ञान, कौशल और मूल्यों का श्रोत है। बीएसए ने सेवित बस्ती के गलियों में खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल सहित शिक्षक और बच्चो के साथ रैली निकालकर कक्षा एक में 25 बच्चो का नामांकन करके उन्हे माला पहनाकर कॉपी, कलम और चित्रकारी किट दिया। इसके बाद विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान बच्चियों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गान प्रस्तुत किया।खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल द्वारा स्वागत भाषण के बाद नामांकन बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बाल वाटिका के बच्चो को परिषदीय विद्यालय के कक्षा एक तथा कक्षा पांच उत्तीर्ण बच्चो को कक्षा छ: में नामांकन के लिए कहा। कार्यक्रम का आयोजक नोडल शिक्षक संकुल प्रमोद कुमार सिंह ने न्याय पंचायत की प्रगति आख्या प्रस्तुत किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद कादिर और मुन्नीलाल मौर्य ने आए हुए अभिभावकों का आभार प्रकट किया। बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक विंध्यवासिनी उपाध्याय कार्यक्रम का संचालन शिवाकांत तिवारी ने किया। डॉ.संतोष तिवारी, डॉ. राजेश यादव,रविंद्र बहादुर सिंह,रोहित यादव,अखंड प्रताप सिंह,आनंद सिंह,लाल साहब यादव,लाल मोहम्मद,वीरेंद्र यादव, शैलेंद्र सिंह,माहेश्वरी मिश्र,अजीत यादव,बेबी शबनम,सरयू प्रसाद की सक्रिय सहभागिता रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।