कागज पर चल रहा आंगनबाड़ी केंद्र, भवन में बांधी जाती हैं बकरियां
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के कटरा गुलाब सिंह में एक आंगनबाड़ी केंद्र का भवन चार वर्षों से अवैध कब्जे में है। नौनिहालों के लिए बनाया गया यह केंद्र अब बकरियों और मवेशियों का आश्रय बन गया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री का...
प्रतापगढ़, संवाददाता। नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह में एक ऐसा आंगनबाड़ी केंद्र है जिसमें नौनिहाल दूर दूर तक नहीं दिखते। नौनिहालों के स्थान पर इस भवन में बकरियां और मवेशी बांधे जाते हैं। यही नहीं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की मिलीभगत से चार वर्ष से इस भवन पर अराजकतत्वों का कब्जा है। अहम बात यह कि दो महीने पहले निरीक्षण करने गई सीडीओ से आसपास वालों ने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी लेकिन कोई असर नहीं हुआ। नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह के अस्तित्व में आने से पहले विकास खंड मानधाता की सराय भूपति ग्राम पंचायत में शासन ने आंगनबाड़ी केंद्र संचालित करने के लिए भवन निर्माण की धनराशि आवंटित की थी। तत्कालीन ग्राम प्रधान की ओर से भवन का निर्माण शुरू कराया गया लेकिन निर्माण पूरा होने तक नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह का सृजन हो गया। ऐसे में ग्राम पंचायत सराय भूपति का नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह में विलय हो गया। नतीजा आंगनबाड़ी केंद्र का भवन ग्राम प्रधान के अधिकार क्षेत्र से बाहर हो गया। इसके बाद से ही आसपास रहने वाले परिवारों ने आंगनबाड़ी केंद्र के भवन पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया। खास बात यह कि इसका विरोध आंगनबाड़ी कार्यकत्री की ओर से भी नहीं किया। ऐसे में भवन पर अवैध कब्जा बरकरार रहा। वर्तमान में इस भवन में लोग रहते भी हैं और बकरियां और मवेशी बांधे जाते हैं। जबकि जिन नौनिहालों के लिए इस भवन का निर्माण कराया गया था उनका पंजीकरण और पढ़ाई कागज पर चल रही है।
प्राथमिक विद्यालय में भी नहीं होता केंद्र का संचालन
सराय भूपति की आंगनबाड़ी कार्यकत्री गुंजन कौशल से केंद्र संचालित करने के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि नया भवन अब तक उन्हें हैंडओवर नहीं किया गया है। ऐसे में केंद्र का संचालन प्राथमिक विद्यालय में करती हूं लेकिन जब इसकी जानकारी प्राथमिक विद्यालय से की गई तो बताया गया कि यहां कोई आंगनबाड़ी केंद्र संचालित नहीं होता। इससे यह स्पष्ट है कि सराय भूपति आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन चार वर्षों से कागज पर किया जा रहा है।
इनका कहना है
आंगनबाड़ी केंद्र सराय भूपति के भवन में अवैध कब्जा होने की बात एक बार मेरे सामने आई थी, मुझे ठीक से याद नहीं है। यदि केंद्र के भवन में बकरियां और मवेशी बांधे जा रहे हैं तो इसकी जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी।
अंशिका गुप्ता, सीडीपीओ मानधाता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।