पृथ्वी दिवस पर मानव सेवा संस्थान ने किया वृक्षारोपण
Bahraich News - मानव सेवा संस्थान रुपईडीहा शाखा ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर नेपाल सीमा से सटे 10 गांवों में वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम में आउट रीच वर्कर, संस्था के कार्यकर्ता और एसएसबी जवान शामिल हुए। वृक्षारोपण...

रुपईडीहा। मंगलवार को मानव सेवा संस्थान रुपईडीहा शाखा द्वारा पृथ्वी दिवस के अवसर पर नेपाल सीमा से सटे 10 गांवों में वृक्षारोपण किया। संस्था के केंद्र प्रभारी अर्जुन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर आउट रीच वर्कर, देशराज वर्मा, संस्था के समस्त कार्यकर्ता व प्रधानाध्यापक कुंज बिहारी लाल आदि उपस्थित रहे। इसमें सीमावर्ती एसएसबी 42वी के जवान भी मौजूद रहे। संस्थान के प्रभारी अर्जुन ने बताया कि इस दल ने नेपाल सीमा से सटे भारतीय गांव मनवरिया, निबिया, रामपुर हुसैनबख्स, खरिहनिया, निधिनगर संकल्पा, मोहनापुर व केवलपुर आदि दस गांवों में वृक्षारोपण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।