jaspreet bumrah and smriti mandhana wisden cricketer of the year 2024 nicholas pooran t20 ‘क्रिकेट की बाइबल' विजडन ने जसप्रीत बुमराह, स्मृति मंधाना को चुना 2024 का 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर'; निकोलस पूरन को भी सम्मान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़jaspreet bumrah and smriti mandhana wisden cricketer of the year 2024 nicholas pooran t20

‘क्रिकेट की बाइबल' विजडन ने जसप्रीत बुमराह, स्मृति मंधाना को चुना 2024 का 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर'; निकोलस पूरन को भी सम्मान

‘क्रिकेट की बाइबल’ कही जाने वाली विजडन पत्रिका ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2024 का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर घोषित किया है। वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर भी भारतीय हैं। यह सम्मान स्मृति मंधाना को मिला है।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
‘क्रिकेट की बाइबल' विजडन ने जसप्रीत बुमराह, स्मृति मंधाना को चुना 2024 का 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर'; निकोलस पूरन को भी सम्मान

'क्रिकेट की बाइबल' कहे जाने वाली विजडन पत्रिका ने दो भारतीय क्रिकेटरों को वर्ष 2024 का दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर घोषित किया है। ये दोनों क्रिकेटर हैं जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना। दोनों को विजडन ने पुरुष और महिला वर्ग में दुनिया का 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना है। 'विजडन क्रिकेटर्स अल्मनाक' का 2025 का अंक मंगलवार को प्रकाशित हुआ। 

दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह 2024 में इतिहास रचते हुए पहले ऐसे टेस्ट गेंदबाज बने जिसने 20 से भी कम औसत के साथ 200 विकेट हासिल किए हैं। पिछले साल उन्होंने टेस्ट मैच में 71 विकेट हासिल किए थे।

जसप्रीत बुमराह टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों ही फॉर्मेट में भारत के प्रमुख गेंदबाज हैं। पिछले साल उन्होंने भारत को टी-20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस स्पीड स्टार ने वर्ल्ड कप के 8 मैचों में 15 विकेट हासिल किए थे।

स्मृति मंधाना की बात करें तो उन्होंने पिछले साल यानी 2024 में रनों का अंबार खड़ा कर दिया था। उन्होंने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 1659 रन बटोरे थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी महिला ने अब तक किसी एक कैलेंडर ईयर में इतने ज्यादा रन नहीं बनाए हैं।

मंधाना ने 2024 में एकदिवसीय मैचों में 4 शतक जड़े थे और यह भी एक रिकॉर्ड है। मंधाना ने पिछले साल आरसीबी को पहले वूमन प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी।

पत्रिका ने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को 2024 का सर्वश्रेष्ठ टी-20 खिलाड़ी घोषित किया है।