स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत
Pratapgarh-kunda News - विश्वनाथगंज में सोमवार रात एक बुजुर्ग की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। 65 वर्षीय मेवालाल सरोज का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। पुलिस ने बताया कि उसकी मौत उद्योग नगरी एक्सप्रेस के द्वारा हुई है। पोस्टमार्टम में...
विश्वनाथगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात ट्रैक पार कर रहे बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देल्हूपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के 65 वर्षीय मेवालाल सरोज का क्षत-विक्षत शव मंगलवार सुबह विश्वनाथगंज स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर पाया गया। सूचना पर जीआरपी और देल्हूपुर थाने की पुलिस पहुंची तो उसकी पहचान हुई। गांव के लोगों में चर्चा रही कि घर जाने के दौरान ट्रैक पार करते समय उद्योग नगरी एक्सप्रेस की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। मृतक के बड़े बेटे संजय ने बताया कि सुबह पुलिस की सूचना के बाद उसे घटना की जानकारी हुई। पुलिस घटना को आत्महत्या नहीं बता रही है। सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम में सिर पर चोट लगने से मौत की बात सामने आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।