Dwayne Bravo Acknowledges KKR Batting Confidence Issues After 5th IPL Loss खेल : बल्लेबाजों का आत्मविश्वास कम हुआ : ब्रावो, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDwayne Bravo Acknowledges KKR Batting Confidence Issues After 5th IPL Loss

खेल : बल्लेबाजों का आत्मविश्वास कम हुआ : ब्रावो

आईपीएल डायरी कोलकाता, एजेंसी। कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर (मार्गदर्शक) ड्वेन ब्रावो ने टीम

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
खेल : बल्लेबाजों का आत्मविश्वास कम हुआ : ब्रावो

आईपीएल डायरी कोलकाता, एजेंसी। कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर (मार्गदर्शक) ड्वेन ब्रावो ने टीम की पांचवीं हार के बाद स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी है। साथ ही उन्होंने टीम की इस स्थिति के लिए ईडन गार्डंस की बहुचर्चित पिच को दोष देने से इनकार कर दिया। कोलकाता को सोमवार को गुजरात के हाथों 39 रन से हार मिली।

ब्रावो ने मैच के बाद कहा, आईपीएल एक कड़ा टूर्नामेंट है। जब आप अच्छी शुरुआत नहीं करते हैं, तो आप जानते हैं कि बल्लेबाज ऐसे दौर में चले जाते हैं, जहां उनका आत्मविश्वास डिग जाता है। इस समय यही हो रहा है। इसलिए जैसा कि मैंने कहा, हमें बस उनका समर्थन करते रहना होगा। उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमारे बल्लेबाजों में अभी आत्मविश्वास की कमी है जिसके कारण वह रन नहीं बना पा रहे हैं। अच्छी फॉर्म आत्मविश्वास लाती है। और ईमानदारी से कहें तो इस समय हमारे पास वह आत्मविश्वास नहीं है।

ईडन गार्डंस की पिच इस सत्र में सुर्खियों में रही है। घरेलू टीम कोलकाता को इससे मदद नहीं मिल रही है लेकिन ब्रावो ने पिच को दोष देने से परहेज किया। उन्होंने कहा, विकेट में कुछ भी गड़बड़ नहीं है। मैं यहां विकेट के बारे में बात करने नहीं आया हूं। मुझे लगता है कि दोनों टीमें एक ही विकेट पर खेलती हैं। हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली। उन्होंने हमसे बेहतर खेल दिखाया।

---------------------------

बदलाव प्रभावी नहीं थे : मोर्गन

कोलकाता, एजेंसी। कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन का मानना ​​है कि मौजूदा चैंपियन टीम को आईपीएल के मौजूदा सत्र में बल्लेबाजी की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। गुजरात के खिलाफ घरेलू मैच के लिए किए गए बदलाव प्रभावी नहीं थे। टीम को सोमवार को गुजरात से 39 रन से हार मिली।

मोर्गन ने कहा, कोलकाता ने उतनी अच्छी तरह से वापसी नहीं की है जितनी हम चाहते थे। उसके पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं जो एक मजबूत टीम के लिए बहुत अच्छा संकेत होता है। लेकिन उसे पूरे टूर्नामेंट में एक जैसी विफलता का सामना करना पड़ा है। गुजरात के खिलाफ उन्होंने विशेष कर अपनी बल्लेबाजी में कुछ बदलाव किए जो मेरी नजर में जरूरी नहीं थे। अगर वह आराम से बैठकर इस पर मनन करेंगे तो उनका जवाब भी ना होगा।

--------------------

यह मैच मेरे रोस्टर में नहीं था : भोगले

नई दिल्ली। मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है कि उन्हें बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) की शिकायत के कारण सोमवार को कोलकाता और गुजरात के बीच खेले गए मैच से दूर रखा गया था। उन्होंने कहा कि उन्हें कोलकाता में दो मैचों के लिए पैनल में शामिल किया गया था, जो खत्म हो चुके हैं। यह मैच मेरे रोस्टर में नहीं था।

भोगले ने एक्स पर पोस्ट किया, इसको लेकर कुछ अनुचित निष्कर्ष निकाले जा रहे हैं कि मैं कल के मैच में के लिए कोलकाता में क्यों नहीं था। सीधे शब्दों में कहें तो, यह उन मैचों की सूची में नहीं था जिनमें मुझे कमेंट्री करनी थी। मुझसे पूछने से समस्या का समाधान हो जाता। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही रोस्टर तैयार कर लिया जाता है। मुझे कोलकाता में दो मैचों के लिए चुना गया था। मैं पहले मैच के लिए वहां था और परिवार के सदस्य की बीमारी के कारण दूसरे मैच के लिए नहीं पहुंच पाया था। उनका यह स्पष्टीकरण सीएबी के सचिव नरेश ओझा द्वारा लगभग 10 दिन पहले बीसीसीआई को भेजे गए पत्र के मीडिया रिपोर्टों में सामने आने के एक दिन बाद आया है। पत्र में सीएबी ने भोगले और न्यूजीलैंड के साइमन डूल को कोलकाता में मैचों के लिए कमेंट्री पैनल से हटाने के लिए कहा। क्योंकि इन दोनों ने कहा था कि ईडन गार्डंस की पिच स्थानीय फ्रेंचाइजी कोलकाता की मदद नहीं कर रही थी।

---------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।