delhi traffic police assistant sub inspector injured in hit and run in mahipalpur area जांच से बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, मेवात से दबोचा गया आरोपी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi traffic police assistant sub inspector injured in hit and run in mahipalpur area

जांच से बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, मेवात से दबोचा गया आरोपी

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर इलाके में कथित हिट-एंड-रन में दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक यूनिट का एक सहायक उपनिरीक्षक घायल हो गया। आरोपी लियाकत अली को अरेस्ट कर लिया गया है।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
जांच से बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, मेवात से दबोचा गया आरोपी

दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक यूनिट का एक सहायक उपनिरीक्षक दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर इलाके में कथित हिट-एंड-रन में घायल हो गया। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह दुर्घटना 29 मार्च को हुई थी। आरोपी हरियाणा के मेवात का रहने वाला है। उसको सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि पीड़ित 51 वर्षीय पंडित अरविंद कुमार दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक यूनिट में एएसआई हैं। 29 मार्च को उनकी ड्यूटी वसंत विहार सर्किल में रंगपुरी राउंड अबाउट महिपालपुर में थी। जहां वह वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कैब चालक को जांच के लिए रुकने का इशारा किया, तो वह पुलिसकर्मी को टक्कर मारने के बाद भाग निकला।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि अरविंद कुमार को उपचार के लिए भारतीय स्पाइनल इंजरी सेंटर ले जाया गया। वारदात को लेकर वसंत कुंज (दक्षिण) पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया।

आरोपी का पता लगाने के लिए एक संयुक्त टीम बनाई गईं। जांच टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण में गाड़ी के नंबर प्लेट की पहचान हो गई। इसके बाद आरोपी तक पुलिस पहुंची। वाहन का पता लगा लिया गया। गाड़ी मालिक को नोटिस भेजा गया।

जांच के बाद लियाकत अली को गिरफ्तार किया गया। जांच में पुष्टि हुई कि दुर्घटना के समय आरोपी लियाकत अली चार पहिया वाहन चला रहा था। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी लियाकत अली को हिरासत में ले लिया गया है। वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।