ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, मौत
Gangapar News - होलागढ़ के खुटहना गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल से जा रहे मजदूर रामकुमार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गांव वाले दौड़ पड़े और चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने शव को...

होलागढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम पंचायत खुटहना के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक साइकिल सवाल मजदूर को कुचल दिया। हादसा देख गांव वाले दौड़े। चालक और ट्रक को रोक लिया। घटना की जानकारी पर पहुंची होलागढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक सहित ट्रक को कब्जे में ले लिया।
सोरांव थानांतर्गत डोमनीमऊ निवासी 38 वर्षीय रामकुमार साइकिल से मजदूरी करने जा रहा था। वह मंगलवार सुबह खुटहना गांव के सामने सोरांव होलागढ़ मार्ग पर पहुंचा था कि सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर एसओ होलागढ़ वीरेंद्र मिश्र हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में ले लिया। ट्रक सहित चालक को हिरासत में ले लिया। हादसे की सूचना पर परिजन भी रोते बिलखते पहुंच गए।
सर इसमें फोटो संलग्न है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।