DGP Om prakash murder case news Property dispute domestic violence why did former DGP Om Prakash wife attack him जायदाद का झगड़ा, घरेलू हिंसा; पूर्व DGP ओम प्रकाश की पत्नी ने क्यों किया वार, खुलने लगे राज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़DGP Om prakash murder case news Property dispute domestic violence why did former DGP Om Prakash wife attack him

जायदाद का झगड़ा, घरेलू हिंसा; पूर्व DGP ओम प्रकाश की पत्नी ने क्यों किया वार, खुलने लगे राज

  • कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या ने लोगों को हिला कर रख दिया है। पुलिस की जांच में अब तक जो खुलासे हुए हैं, वो घरेलू हिंसा, जायदाद के झगड़े और मानसिक बीमारी की उलझी हुई कहानी बयां करते हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
जायदाद का झगड़ा, घरेलू हिंसा; पूर्व DGP ओम प्रकाश की पत्नी ने क्यों किया वार, खुलने लगे राज

कर्नाटक के रिटायर्ड डीजीपी ओम प्रकाश की बेरहमी से हुई हत्या की गुत्थी धीरे-धीरे सुलझ रही है। उनकी बीवी पल्लवी ने खुद इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस जांच में अब तक कई पहलू सामने आए हैं, जिससे पता चलता है कि आखिरी पूर्व डीजीपी की बीवी ने उनकी हत्या क्यों की होगी। इन विवादों में संपत्ति, घरेलू हिंसा और मानसिक बीमारी शामिल भी है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ओम प्रकाश और पल्लवी के बीच लंबे समय से जमीन-जायदाद को लेकर तकरार चल रही थी। ओम प्रकाश के ज्यादातर संपत्ति उत्तर कन्नड़ जिले में हैं, खासकर जोइडा इलाके में जहां उन्होंने 2011-12 के दौरान कई एकड़ जमीन और एक फार्महाउस खरीदा था। पल्लवी का आरोप है कि उनके पति ने न तो उनके नाम कुछ किया और न ही बेटी के नाम, जिससे रिश्ते में खटास आ गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कर्नाटक में स्थित इस प्लॉट को ओम प्रकाश की पत्नी अपने भतीजे के नाम करना चाहती थीं, जिसके लिए वह तैयार नहीं थे।

पति की शिकायत लेकर पहुंची थीं पल्लवी

पल्लवी पहले भी एचएसआर लेआउट पुलिस स्टेशन में शिकायत लेकर पहुंची थीं, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्होंने थाने के बाहर धरना भी दिया था। इस बीच, पुलिस पल्लवी की मानसिक हालत की भी जांच कर रही है। रिपोर्टों के मुताबिक, उन्हें स्किजोफ्रेनिया की बीमारी है और वह इलाज भी करवा रही थीं।

हत्या से कुछ दिन पहले पल्लवी ने आईपीएस अधिकारियों के वॉट्सऐप ग्रुप में एक मैसेज भेजा था जिसमें उन्होंने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत करते हुए पुलिस से खुद कार्रवाई की मांग की थी। घटना के दिन पल्लवी ने ओम प्रकाश पर मिर्च पाउडर फेंका और फिर रसोई के चाकू से कई बार हमला किया। ओम प्रकाश जान बचाकर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पल्लवी ने उनके चेहरे पर कंबल डालकर उन्हें गिरा दिया और वार करते चली गईं। उनके गले, पीठ, पेट और कंधों पर चाकू के कई वार पाए गए।

ये भी पढ़ें:जमीन पर पड़े 15 मिनट तड़पते रहे पूर्व DGP ओम प्रकाश, जान की भीख मांगते तोड़ा दम
ये भी पढ़ें:बेटी को ड्रग्स देते थे ओम प्रकाश, फोन किए हैक; पूर्व DGP की पत्नी पल्लवी के आरोप
ये भी पढ़ें:पूर्व DGP ओम प्रकाश थे PFI के सदस्य, पत्नी पल्लवी ने लगाए थे ये गंभीर आरोप

पल्ल्वी ने क्यों किया पति पर वार?

पल्लवी ने दावा किया कि उन्होंने ये सब घरेलू हिंसा से तंग आकर किया और उनकी बेटी कृति का इसमें कोई रोल नहीं है। हालांकि, पुलिस को दोनों के बयान बार-बार बदलते लग रहे हैं, जिससे जांच और मुश्किल हो रही है। फिलहाल कृति को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है क्योंकि उसकी संलिप्तता साबित नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है ताकि इस दर्दनाक हत्या के पीछे की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।