जमीन पर पड़े 15 मिनट तड़पते रहे पूर्व DGP ओम प्रकाश, जान की भीख मांगते तोड़ा दम
- Om Prakash Pallavi: पति पत्नी के बीच संपत्ति विवाद के एंगल से भी जांच की जा रही है। खबर है कि प्रकाश की अधिकांश रियल एस्टेट उत्तर कन्नड़ जिले में है। वह यहां 90 के दशक की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक के तौर पर थे।

Om Prakash Pallavi: कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या के मामले में पत्नी पल्लवी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले को लेकर रोज नई जानकारी सामने आ रही है। अब खबरें हैं कि 68 साल के ओम प्रकाश उनपर हुए हमले के दौरान जान की भीख मांग रहे थे। हालांकि, पुलिस ने आधिकारिक तौर पर अब तक कुछ नहीं कहा है। कहा यह भी जा रहा है कि हत्याकांड के तार संपत्ति विवाद से जुड़े हो सकते हैं।
पीठ और गर्दन पर वार
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जांचकर्ताओं का कहना है कि तीखी बहस के बाद उनपर हमला किया गया था। कथित तौर पर वह हमले के दौरान जान बख्शने की अपील कर रहे थे। रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि पूर्व पुलिस अधिकारी के कथित तौर पर गर्दन, कंधे, पेट और पीठ पर वार किए गए थे।
जान की मांगते रहे भीख
रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र बताते हैं कि इस बात का शक है कि प्रकाश जमीन पर पड़े हुए 15 मिनट तक पड़े रहे। इसके बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने अखबार को बताया, 'जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तो उनकी लुंगी और बनियान खून से सनी हुई थी।' रविवार को प्रकाश का शव एचएसआर ले आउट स्थित आवास में मिला था।
संपत्ति का था विवाद
पति पत्नी के बीच संपत्ति विवाद के एंगल से भी जांच की जा रही है। खबर है कि प्रकाश की अधिकांश रियल एस्टेट उत्तर कन्नड़ जिले में है। वह यहां 90 के दशक की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक के तौर पर थे। रिपोर्ट के अनुसार, परिवार की तरफ से पुलिस को बयान दिए गए हैं कि प्रकाश ने साल 2011-12 में जोएडा में कई एकड़ संपत्ति खरीदी थी।
उनका 5 एकड़ का एक फार्महाउस भी है। अखबार के अनुसार, पुलिस सूत्र बताते हैं कि पल्लवी ने दावा किया है कि प्रकाश ने उन्हें और उनकी बेटी कृति को संपत्ति में शामिल करने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने पल्लवी के मानसिक स्वास्थ्य, दोनों के बीच जारी कथित संपत्ति विवाद और महिला की तरफ से किया गया घरेलू हिंसा के दावों के पहलुओं पर जांच की जा रही है।