Dwayne Bravo kkr mentor on team s 5th defeat in 8 ipl match टीम में कमी या ईडन गार्डंस की पिच? KKR मेंटॉर ड्वेन ब्रावो ने बताया हार का कारण, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Dwayne Bravo kkr mentor on team s 5th defeat in 8 ipl match

टीम में कमी या ईडन गार्डंस की पिच? KKR मेंटॉर ड्वेन ब्रावो ने बताया हार का कारण

कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर ड्वेन ब्रावो ने सोमवार को गुजरात टाइटंस से हार की वजह टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों में आत्मविश्वास को बताया है। उन्होंने हार के लिए ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स की पिच को जिम्मेदार मानने से इनकार किया है।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्ली, भाषाTue, 22 April 2025 02:54 PM
share Share
Follow Us on
टीम में कमी या ईडन गार्डंस की पिच? KKR मेंटॉर ड्वेन ब्रावो ने बताया हार का कारण

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटॉर (मार्गदर्शक) ड्वेन ब्रावो ने इस सत्र में 8 आईपीएल मैचों में फ्रेंचाइजी की पांचवीं हार के बाद बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी की बात कही है। उन्होंने स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी है। ब्रावो ने टीम की इस स्थिति के लिए ईडन गार्डन्स की बहुचर्चित पिच को दोष देने से इनकार कर दिया।

केकेआर को सोमवार को गुजरात टाइटंस के हाथों 39 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद टीम अब आईपीएल पॉइंट टेबल में 6 अंकों के साथ सातवें पायदान पर है।

ब्रावो ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत में ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में बताते हुए कहा, ‘आईपीएल एक कड़ा टूर्नामेंट है और जब आप अच्छी शुरुआत नहीं करते हैं, तो आप जानते हैं कि बल्लेबाज ऐसे दौर में चले जाते हैं, जहां उनका आत्मविश्वास डिग जाता है।’

उन्होंने कहा, ‘इस समय यही हो रहा है। इसलिए जैसा कि मैंने कहा, हमें बस उनका समर्थन करते रहना होगा और उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमारे बल्लेबाजों में अभी आत्मविश्वास की कमी है जिसके कारण वह रन नहीं बना पा रहे हैं।’

ये भी पढ़ें:KKR की 8 मैच में पांचवीं हार, कहीं रेस से हो न जाए बाहर? प्लेऑफ का समीकरण समझिए
ये भी पढ़ें:उन्हें भी लगेगा बदलाव गैरजरूरी था… मोर्गन ने पूर्व टीम KKR पर क्यों उठाए सवाल?

ब्रावो ने कहा, ‘अच्छी फॉर्म आत्मविश्वास लाती है। और ईमानदारी से कहें तो इस समय हमारे पास वह आत्मविश्वास नहीं है।’

ईडन गार्डन्स की पिच इस सत्र में सुर्खियों में रही है क्योंकि घरेलू टीम केकेआर को इससे मदद नहीं मिल रही है लेकिन ब्रावो ने पिच को दोष देने से परहेज किया।

उन्होंने कहा, ‘विकेट में कुछ भी गड़बड़ नहीं है। मैं यहां विकेट के बारे में बात करने नहीं आया हूं। मुझे लगता है कि दोनों टीमें एक ही विकेट पर खेलती हैं। हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली। उन्होंने हमसे बेहतर खेल दिखाया।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।