KKR changes in batting line up were not good says Eoin Morgan after loss against gt in ipl सोचेंगे तो उन्हें भी लगेगा बदलाव गैरजरूरी थे…KKR के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने टीम पर क्यों उठाए सवाल?, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025KKR changes in batting line up were not good says Eoin Morgan after loss against gt in ipl

सोचेंगे तो उन्हें भी लगेगा बदलाव गैरजरूरी थे…KKR के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने टीम पर क्यों उठाए सवाल?

कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने टीम की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि टीम ने बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव किए थे जो जरूरी नहीं थे। सोमवार को केकेआर को अपने होमग्राउंड ईडन गार्डन्स में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 39 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्ली, भाषाTue, 22 April 2025 11:43 AM
share Share
Follow Us on
सोचेंगे तो उन्हें भी लगेगा बदलाव गैरजरूरी थे…KKR के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने टीम पर क्यों उठाए सवाल?

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन का मानना ​​है कि मौजूदा चैंपियन टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र में बल्लेबाजी की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ घरेलू मैच के लिए केकेआर की तरफ से किए गए बदलाव कारगर नहीं थे। वहीं, पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन की दिल खोलकर तारीफ की है।

केकेआर को सोमवार को अपने होमग्राउंड ईडन गार्डन्स में गुजरात टाइटंस से 39 रन से हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में यह उसकी लगातार दूसरी हार है। यह पिछले 5 मैचों में केकेआर की तीसरी और आठ मैचों में कुल पांचवीं हार थी।

तीन बार के चैंपियन केकेआर को अपने घरेलू मैदान पर भी संघर्ष करना पड़ रहा है। उसने ईडन गार्डन्स में चार में से तीन मैच गंवाए हैं।

जियोस्टार पर क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर दिखने वाले मोर्गन ने कहा, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स ने उतनी अच्छी तरह से वापसी नहीं की है जितनी हम चाहते थे। उसके पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं जो एक मजबूत टीम के लिए बहुत अच्छा संकेत होता है लेकिन उसे पूरे टूर्नामेंट में एक जैसी विफलता का सामना करना पड़ा है।’

ये भी पढ़ें:KKR की 8 मैच में पांचवीं हार, कहीं रेस से हो न जाए बाहर? प्लेऑफ का समीकरण समझिए
ये भी पढ़ें:IPL 2025 में ये 4 टीमें फिसड्डी, प्लेऑफ्स में एंट्री के लिए बेलने पड़ेंगे पापड़

उन्होंने कहा, ‘गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने विशेष कर अपनी बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव किए जो मेरी नजर में जरूरी नहीं थे। अगर वह आराम से बैठकर इस पर मनन करेंगे तो उनका जवाब भी ना होगा।’

इस बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने पारंपरिक शैली में खेलने के लिए गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज बी साई सुदर्शन की प्रशंसा की, जिन्होंने केकेआर के खिलाफ इस मैच में में 36 गेंदों में 52 रन बनाकर वर्तमान टूर्नामेंट में अपनी रन संख्या को 400 के पार पहुंचाया।

रायुडू ने कहा, ‘उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देख कर बहुत खुशी मिलती है। एक कलात्मक बल्लेबाज के रूप में वह दिखाते हैं कि खेल को अब भी परंपरागत शैली में खेला जा सकता है। वह स्मार्ट क्रिकेट खेलते हैं जिससे रन बनते हैं और आत्मविश्वास भी बढ़ता है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।