पिकअप ने बगीचा में सो रहे पिता व पुत्री को रौंदा, तीन अन्य घायल
Prayagraj News - प्रयागराज के औद्योगिक नगर क्षेत्र में रामपुर गांव में सोमवार रात एक तेज रफ्तार पिकअप ने पिता और पुत्री को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।...
नैनी (प्रयागराज), हिन्दुस्तान टीम औद्योगिक नगर क्षेत्र के रामपुर गांव में खुले आसमान के नीचे बगीचा में सो रहे पिता व पुत्री को सोमवार देर रात तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक व घायल बारा थाना क्षेत्र के जज्जीपुर लोहबरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। सपेरा के काम से जुड़े परिवार औद्योगिक नगर क्षेत्र में घूम-घूम काम करते थे। पुलिस फरार अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी है।
रामपुर गांव के बृजमंगल सिंह इंटर कॉलेज के समीप आम के बगीचा में सपेरा 27 वर्षीय बिरजू और उसकी पुत्री सात वर्षीय विपासना के अलावा गांव के ही 20 वर्षीय सरदीपनाथ, 15 वर्षीय जयनाथ और 24 वर्षीय आफिसर सोमवार की रात बगीचे के बीच से गुजरने वाले मार्ग किनारे सो रहे थे। देर रात तेज रफ्तार पिकअप ने बिरजू व विपासना को रौंद दिया। वहीं सरदीपनाथ, जयनाथ व आफिसर भी पिकअप के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी होते ही खलबली मच गई। पुलिस ने पहुंचकर घायलों को एसआरएन अस्पताल भेजा। वहीं पिता व पुत्री के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजकर मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। एसीपी करछना वरुण कुमार ने बताया कि बगीचे में सोते समय देर रात वाहन के चपेट में आने से दो की मौत व तीन घायल हुए हैं। घटना की जांच व फरार चालक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।