Abhishek Sharma used to party all night Yuvraj Singh solded him claims Yograj Singh रात-रात भर पार्टी करते थे अभिषेक शर्मा, युवराज सिंह ने कसी उन पर नकेल; योगराज सिंह का दावा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Abhishek Sharma used to party all night Yuvraj Singh solded him claims Yograj Singh

रात-रात भर पार्टी करते थे अभिषेक शर्मा, युवराज सिंह ने कसी उन पर नकेल; योगराज सिंह का दावा

  • अभिषेक शर्मा को लेकर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि वे रात-रातभर पार्टी करते थे और डेटिंग करते थे। युवराज सिंह ने ही उनको फटकार लगाई थी, तब जाकर वे सुधरे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 09:54 AM
share Share
Follow Us on
रात-रात भर पार्टी करते थे अभिषेक शर्मा, युवराज सिंह ने कसी उन पर नकेल; योगराज सिंह का दावा

अभिषेक शर्मा अब एक बड़ा नाम भारतीय क्रिकेट में बन चुके हैं। घरेलू क्रिकेट से आईपीएल और आईपीएल से भारतीय टीम का सफर अभिषेक शर्मा तय कर चुके हैं। इसमें उनकी मेहनत काम आई है। हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब अभिषेक शर्मा रात-रात भर पार्टी करते थे और डेटिंग करते थे। ये बात हम नहीं कह रहे, बल्कि पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता और क्रिकेटर से कोच बने योगराज सिंह ने कही है। योगराज ने दावा किया है कि पार्टी ब्वॉय की इमेज रखने वाले अभिषेक शर्मा को युवराज ने ही सुधारा था।

योगराज सिंह ने स्पोर्ट्सनेक्स्ट दिए इंटरव्यू में बताया कि अभिषेक शर्मा के पापा राजकुमार शर्मा खुद एक कोच थे, लेकिन अभिषेक उनके हाथों से निकल चुके थे। युवराज सिंह थे, जिन्होंने अभिषेक को अपनी कस्टडी में लिया और उनकी जिंदगी बदली। योगराज सिंह ने बताया, "युवराज ने अभिषेक की नाइट पार्टी की आदत पर नकेल कसी। युवराज उनके साथ सख्ती से पेश आए। कभी डांट-फटकार तो कभी प्यार से समझाकर, जैसे बन पड़ा उन्होंने उनकी सारी बुरी आदतों पर लगाम लगाई। रात के 9 बजते ही युवी फोन करते थे कि जाओ सो जाओ। युवराज के नाम का जब खौफ उनके अंदर बना तो वो सही रास्ते पर आने लगे और अब नतीजा भी सबके सामने है।"

ये भी पढ़ें:इन 5 खिलाड़ियों की वजह से है KKR की हालत खराब, रसेल और रिंकू तक हैं कसूरवार

इतना ही नहीं, लॉकडाउन के समय पर तो युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल दोनों को अपने घर पर ही रखा था, ताकि उन दोनों की ट्रेनिंग पर असर ना पड़े। आज की तारीख में अभिषेक शर्मा और युवराज सिंह बॉन्ड स्पेशल है। अभिषेक की हर छोटी बड़ी पारी पर युवराज नजर रखते हैं। उनकी अच्छी पारियों की सराहना भी युवराज करते हैं। योगराज ने पंजाब क्रिकेट संघ पर भी आरोप लगाया कि अभिषेक शर्मा पर वे एक गेंदबाज का ठप्पा लगाना चाहते थे, लेकिन युवराज सिंह ने इसमें भी उनकी सहायता की।