Murder in SaraiKela Woman Kills Grandmother Over Land Dispute एक महिला ने अपने नाबालिक बहनों के साथ मिलकर अपनी ही नानी पर धारदार हथियार से हमला, मौत, Saraikela Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsMurder in SaraiKela Woman Kills Grandmother Over Land Dispute

एक महिला ने अपने नाबालिक बहनों के साथ मिलकर अपनी ही नानी पर धारदार हथियार से हमला, मौत

सरायकेला में एक महिला ने अपनी दो नाबालिग बहनों के साथ मिलकर अपनी 70 वर्षीय नानी सुमित्रा नायक की धारदार हथियार से हत्या कर दी। यह घटना जगरनाथ मंदिर के पास हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाTue, 22 April 2025 10:21 AM
share Share
Follow Us on
एक महिला ने अपने नाबालिक बहनों के साथ मिलकर अपनी ही नानी पर धारदार हथियार से हमला, मौत

सरायकेला।सरायकेला में बीती रात को एक महिला ने अपनी दो बहनों के साथ मिलकर अपने ही नानी को जमीन मामले को लेकर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। दो लड़की नाबालिक है। घटना सरायकेला थाना अंतर्गत नगर क्षेत्र के जगरनाथ मंदिर के पास की है। बताया गया कि तनिषा खंडैत ने अपनी दो नाबालिक बहनों के साथ मिलकर अपनी नानी पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी जान ले ली। मृतका की पहचान सुमित्रा नायक (70) के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, घटना को अंजाम देने वाली तीनो बहनों को पूछताछ के लिए थाना ले गई। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मृतका बेगनाडीह ठाटूपाड़ा की रहने वाली है। सोमवार को उसकी बेटी ने उसे मिलने के लिए सरायकेला अपने घर बुलाया था। सोमवार की रात करीब 11 बजे तीनो नतिनी और नानी के बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद इसकी सूचना सरायकेला थाना को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को तनिषा खंडैत ने घर का मामला बताकर लौटा दिया। पुलिस के जाने के बाद घटना को अंजाम दिया। मंगलवार की सुबह पुलिस को घटना की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मालूम हो कि घटना को अंजाम देने के समय जब घर वालों ने तनिषा को रोका तो अपने ऊपर मंगला मां का असर होने की बात कहकर उसे वापस जिंदा करने की बात कहकर किसी को कमरे में जाने नहीं दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।