rajasthan weather news scorching heat heatwaves temperature rise imd latest Mausam news राजस्थान में आसमान से बरस रही आग,लू ने भी बढ़ाई आफत,आगे मिलेगी राहत?, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan weather news scorching heat heatwaves temperature rise imd latest Mausam news

राजस्थान में आसमान से बरस रही आग,लू ने भी बढ़ाई आफत,आगे मिलेगी राहत?

  • Rajasthan Weather:राजस्थान में एक बार फिर तपती गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। कुछ दिनों की मामूली राहत के बाद अब सूरज फिर से आग उगलने लगा है। मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी दिनों के लिए लू का अलर्ट जारी कर दिया है,जिससे आमजन की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरTue, 22 April 2025 10:23 AM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में आसमान से बरस रही आग,लू ने भी बढ़ाई आफत,आगे मिलेगी राहत?

राजस्थान में एक बार फिर तपती गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। कुछ दिनों की मामूली राहत के बाद अब सूरज फिर से आग उगलने लगा है। मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी दिनों के लिए लू का अलर्ट जारी कर दिया है,जिससे आमजन की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। राजधानी जयपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है। वहीं बीकानेर,जैसलमेर,जोधपुर,बाड़मेर और श्रीगंगानगर जैसे इलाकों में पारा 43 डिग्री के पार पहुंच गया। दिन चढ़ते ही तेज धूप और लपट भरी हवाएं लोगों को झुलसाने लगी हैं। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा और बाजारों में सूनी गलियां इस बात की गवाह हैं कि लोग अब जरूरी काम भी सोच-समझकर ही कर रहे हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 से 4 दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में लू चल सकती है, खासकर दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक। इस दौरान बाहर निकलना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। विशेषज्ञों ने खासकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विभाग ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि दिन के समय अत्यधिक धूप में बाहर निकलने से बचें। अगर निकलना जरूरी हो तो सिर को ढकें, छाता या टोपी का इस्तेमाल करें, हल्का और आरामदायक कपड़े पहनें और खूब पानी पिएं। सरकारी अस्पतालों में गर्मीजनित बीमारियों से निपटने के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए जा रहे हैं।

गर्मी का असर सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूरों,ठेला-रेहड़ी वालों और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर पड़ रहा है। वैशाली नगर के निवासियों का कहना हैं कि, “अब तो सुबह-सुबह या शाम को ही काम करते हैं, दोपहर की गर्मी में बाहर रहना नामुमकिन है।” अगर मौसम के मौजूदा हालात बने रहे तो मई के पहले सप्ताह तक प्रदेश में गर्मी अपने चरम पर पहुंच सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आमजन सतर्क रहें और गर्मी से बचाव के उपायों को अपनाएं। जब तक बारिश की कोई उम्मीद नहीं बनती, तब तक राहत की आस छोड़कर सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है।

रिपोर्ट- सचिन शर्मा