ई-रिक्शा में महिला के बैग से लाखों के जेवर चोरी
गाजियाबाद में एक महिला के ई-रिक्शा में यात्रा करते समय उसके बैग से लाखों के जेवर चोरी हो गए। महिला अपने बच्चों के साथ ससुराल से मायके जा रही थी। जब उसने बैग खोला, तो उसमें से सभी गहने गायब थे। पुलिस...

गाजियाबाद। सिहानी गेट थानाक्षेत्र में चोरों ने ई-रिक्शा में सवार महिला का बैग से लाखों के जेवर चोरी कर लिए। महिला पुराने बस अड्डे से बिसरख जाने के लिए ई-रिक्शा में सवार हुई थी। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। मुरादनगर की डिफेंस कॉलोनी निवासी अंजली पत्नी लोकेश का कहना है कि बीती पांच अप्रैल की दोपहर लगभग 1डेढ़ बजे वह अपने दो बच्चों के साथ ससुराल से अपने मायके जा रही थीं। इस दौरान वह पुराना बस अड्डा स्थित संतोष हॉस्पिटल के पास से ई-रिक्शा में बैठकर बिसरख के लिए चली थीं। ई-रिक्शा में और भी सवारियां बैठी हुई थीं। अन्य सवारी लालकुआं पर उतर गईं। इसके बाद वह अपने बच्चों को लेकर ई-रिक्शा से बिसरख पहुंची और वहां से परिजनों के साथ अपने मायके चली गईं। महिला के मुताबिक घर जाकर जब उन्होंने बैग की चेन खोलने का प्रयास किया तो वह नहीं खुली और फिर चेन तोड़कर बैग खोला तो उसमें अंगूठी, गले की चेन, कंठी, मंगलसूत्र आदि जेवर नहीं मिले। अंजली के मुताबिक उन्हें अंदेशा है कि यात्रा के दौरान ई-रिक्शा में किसी सवारी ने गहने चोरी कर लिए। घटना के बाद से ही महिला आरोपियों की तलाश कर रही थी, लेकिन चोरों का कुछ पता नहीं चल पाया। 19 अप्रैल को पीड़िता ने सिहानी गेट थाने पहुंचकर शिकायत की। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा का कहना है कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घटना को अंजाम देने वाले चोरों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।