Hindi Newsदेश न्यूज़now kapil sibal says constitution is supreme reply to vice president jagdeep dhankhar
किसके पास सुप्रीम पावर वाली बहस में फिर कूदे कपिल सिब्बल, उपराष्ट्रपति को जवाब
- सुप्रीम पावर वाली बहस पर कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'ना ही संसद और ना ही कार्यपालिका सुप्रीम है। संविधान ही सुप्रीम है। संविधान के प्रावधानों की ही सुप्रीम कोर्ट ने व्याख्या की है। यही कानून है, जो अब तक देश ने समझा है।'
Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 04:45 PM

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज फिर से सुप्रीम कोर्ट, सरकार और संसद वाली बहस में बयान दिया तो कपिल सिब्बल का भी तुरंत ही जवाब आ गया। उपराष्ट्रपति ने आज एक कार्यक्रम में कहा कि लोकतंत्र में संसद ही सुप्रीम है और उसके ऊपर कोई भी अथॉरिटी नहीं है। उन्होंने कहा था कि संविधान कैसा होना चाहिए, यह तय करने का अधिकार सिर्फ सांसदों का है। इसे कोई चुनौती नहीं दे सकता। अब इस सुप्रीम पावर वाली बहस पर कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'ना ही संसद और ना ही कार्यपालिका सुप्रीम है। संविधान ही सुप्रीम है। संविधान के प्रावधानों की ही सुप्रीम कोर्ट ने व्याख्या की है। यही कानून है, जो अब तक देश ने समझा है।'
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।