Jagdeep Dhankhar Funny comment on bsnl says its means bhaisab nishcht lagega जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में BSNL पर की ऐसी मजेदार टिप्पणी, सदन में बदल गया माहौल, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Jagdeep Dhankhar Funny comment on bsnl says its means bhaisab nishcht lagega

जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में BSNL पर की ऐसी मजेदार टिप्पणी, सदन में बदल गया माहौल

  • गुरुवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदन का माहौल उस वक्त मजाकिया हो गया, जब सभापति जगदीप धनखड़ ने बीएसएनल पर मजेदार टिप्पणी कर दी। उन्होंने बीएसएनएल का नया नामकरण किया।

Gaurav Kala भाषा, नई दिल्लीThu, 3 April 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में BSNL पर की ऐसी मजेदार टिप्पणी, सदन में बदल गया माहौल

राज्यसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ ने ऐसी बात कह दी, जिसने सदन का माहौल में हल्का कर दिया। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल से जुड़े एक प्रश्न पर चर्चा चल रही थी, तभी सभापति धनखड़ ने मजाकिया अंदाज में बीएसएनल का नया नामकरण कर दिया। उन्होंने कहा, बीएसएनल मतलब- "भाई साहब निश्चित लगेगा"।

दरअसल, इससे पहले सदन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कह रहे थे देश के दूर-दराज के इलाकों में निजी टेलीकॉम कंपनियों का नेटवर्क अक्सर काम नहीं करता, लेकिन बीएसएनएल वहां भी मौजूद रहता है और सेवाएं देता है।

पटेल की इस टिप्पणी का समर्थन करते हुए सभापति धनखड़ ने कहा कि बीएसएनएल के कनेक्शन को लेकर लोगों के मन में भरोसा बना रहता है। इसी संदर्भ में उन्होंने बीएसएनएल को नया नाम देते हुए कहा, "भाई साहब निश्चित लगेगा," यानी इस नेटवर्क पर भरोसा किया जा सकता है।

बता दें कि बीएसएनएल एक सरकारी टेलीकॉम कंपनी है, जो मुख्य रूप से दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में संचार सेवाएं उपलब्ध कराती है।

ये भी पढ़ें:कुरान पढ़ता हूं; वक्फ बिल पर बोले BJP सांसद- ओवैसी ने मेरा नाम मौलाना रख दिया

राज्यसभा में आज वक्फ बिल पर चर्चा

राज्यसभा में बृहस्पतिवार को सरकार की तरफ से मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन बिल पेश किया। रिजिजू ने कहा कि वक्फ़ संशोधन विधेयक को लेकर पहले सरकार और फिर संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) ने विभिन्न पक्षों से व्यापक विचार विमर्श किया और इसके जरिये वक्फ़ बोर्ड को समावेशी बनाया गया है। इससे पहले देर रात लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल बहुमत के साथ पास हो गया है। बिल के पक्ष में 288 मत पड़े थे। वहीं, विपक्ष के 232 सांसदों ने विरोध में मतदान किया।