भाकपा (माले) ने मनाया 56वां स्थापना दिवस, लेनिन को दी श्रद्धांजलि
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) ने 56वां स्थापना दिवस मनाया। पार्टी ने व्लादिमीर लेनिन को श्रद्धांजलि दी। जिला सचिव ललित मटियाली ने कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य समाजवादी व्यवस्था...

रुद्रपुर, संवाददाता। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) ने मंगलवार को अपना 56वां स्थापना दिवस पुराने इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पार्टी कार्यालय में धूमधाम से मनाया। विश्व सर्वहारा के नेता व रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में पार्टी के जिला सचिव ललित मटियाली ने कहा कि 22 अप्रैल 1969 को भाकपा (माले) की स्थापना बंगाल के नक्सलबाड़ी क्षेत्र में हुए किसान विद्रोह से प्रेरित होकर की गई थी। मटियाली ने कहा कि हर देश में समाजवादी व्यवस्था की स्थापना करना कम्युनिस्ट पार्टियों का मुख्य उद्देश्य है, ताकि संसाधनों पर अधिकार मेहनतकश वर्ग का हो, न कि मुट्ठीभर पूंजीपतियों का। उन्होंने कहा कि भाकपा (माले) स्थापना से लेकर अब तक कमजोर वर्गों, किसानों, मजदूरों, दलितों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई मजबूती से लड़ती आ रही है। पार्टी के चुने हुए प्रतिनिधि संसद और विधानसभाओं में भी जन मुद्दों को लगातार उठा रहे हैं। वरिष्ठ नेता कॉमरेड निशान सिंह ने कहा कि भाकपा (माले) ने पूंजीवादी और सामंती ताकतों के खिलाफ संघर्ष करते हुए हजारों नेताओं की शहादत दी है। वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश में फांसीवादी तानाशाही थोप रही है और पूरे देश को कॉरपोरेट पूंजीपतियों के हवाले कर रही है। कहा कि भाकपा (माले) इन नीतियों के खिलाफ पुरजोर संघर्ष करेगी। इस अवसर पर अमनदीप कौर, अनिता अन्ना, उत्तम दास, रामकरण पासवान, जगजीत कौर, नवजोत सिंह, रंजन विश्वास, विजय शर्मा और महेंद्र आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।