ब्राह्मण एकता परिषद ने अनुराग कश्यप का फूंका पुतला
Prayagraj News - अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की ब्राह्मण समाज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन किया। परिषद ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पुतला फूंका और राष्ट्रपति को...

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मण समाज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मंगलवार को आक्रोश जताया और जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका। परिषद के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपकर कार्रवाई की मांग की। आक्रोशित लोगों का कहना था कि अनुराग कश्यप द्वारा जो टिप्पणी की गई है, उससे ब्राह्मण समाज आहत है। प्रदर्शन उपरांत परिषद के कार्यकर्ताओं ने कर्नलगंज थाने पर पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर भी दी। इस मौके पर परिषद के जिलाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, विश्वनाथ पांडेय, दीपक कुमार मिश्र, राजेश पांडेय, बिजेन्द्र पांडेय, मिथिलेश तिवारी, ओम द्विवेदी, प्रकाश द्विवेदी, अशोक द्विवेदी, विमल, कमलेश दुबे, संदीप मिश्र, रजत मिश्र, विजय पांडेय आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।