महिला अस्पताल में मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज
Gorakhpur News - गोरखपुर के महिला अस्पताल को एक स्थायी एसआईसी डॉ. शोभवती देवी मिली हैं। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य मरीजों के हित में योजनाओं का लाभ दिलाना है। डॉ. शोभवती इससे पहले भी गोरखपुर में तैनात रह चुकी...

गोरखपुर, हिन्दुस्तान संवाद। महिला अस्पताल को लंबे अरसे के बाद एक बार फिर स्थायी एसआईसी मिल गई हैं। एसआईसी डॉ. शोभवती देवी ने मंगलवार की शाम कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा कि शासन से मरीजों के हित में संचालित होनेवाली योजनाओं को बेहतर ढंग से चलाकर उसका लाभ दिलाना ही उनका मुख्य उद्देश्य है।
देवरिया के राजा बाजार खड्डा की मूल निवासिनी डॉ. शोभवती देवी इससे पहले भी गोरखपुर में तैनात रहीं। वह वर्ष 1991 में महिला चिकित्सक के रूप में पिपराइच सीएचसी पर सेवा दे चुकी हैं। उन्होंने बताया कि कार्यवाहक एसआईसी के रूप में डॉ. जयकुमार ने अस्पताल को बेहतर ढंग से चलाया है। वह और भी बेहतर करने का पुरजोर कोशिश करेंगी। यहां मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।