एयरफोर्स के तीन हेलीकॉप्टरों ने की मॉकड्रिल
Kanpur News - एयरफोर्स के तीन हेलीकॉप्टरों ने की मॉकड्रिल एयरफोर्स के तीन हेलीकॉप्टरों ने की मॉकड्रिल एयरफोर्स के तीन हेलीकॉप्टरों ने की मॉकड्रिल

कानपुर। पीएम नरेंद्र मोदी के कानपुर आने की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। सीएसए स्थित सभास्थल को एसपीजी ने अपनी सुरक्षा में ले लिया है। इसके साथ ही मंगलवार को एयरफोर्स के तीन हेलीकॉप्टरों ने मॉकड्रिल की। मीडिया कर्मियों को भी एसपीजी की टीम ने फोटो व अन्य कवरेज न करने की हिदायत दी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पीएम की सिक्योरिटी के कई प्रोटोकॉल होते हैं, लिहाजा उसका पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है। हर व्यक्ति को नियमानुसार डीएफएमडी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) और एचएचएमडी (हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर) से जांच की जाएगी। किसी भी तरह की धातु और बोतल प्रतिबंधित रहेगी। पीएम विजिट को लेकर स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू और इंटेलीजेंस) को अलर्ट पर रखा गया है। सोशल मीडिया सेल भी मुस्तैद है। विभिन्न प्लेटफार्म पर निगाह रखी जा रही है। क्राइम ब्रांच और साइबर सेल को भी अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। इसके लिए सभी की तैनाती कर जिम्मेदारी दे दी गई है। डॉग स्क्वॉयड और फील्ड यूनिट भी कार्यक्रम स्थल के आसपास तीन टाइम जांच पड़ताल कर रही है।
पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपीजी के कमांडो दो दिन पहले ही कानपुर पहुंच गए थे। एसपीजी के आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी कमान संभाल रखी है। इसके लिए सोमवार को एएसएल की बैठक भी हो चुकी है, जिसमें सभी जरूरी दिशा निर्देश एसपीजी आईजी की ओर से दिए जा चुके हैं। एएसएल की बैठक पीएम के कार्यक्रम से जुड़े हर विभाग के अधिकारी के साथ होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।