टीम ने शुरू की जांच, अस्पताल संचालक व पीड़ित परिजनों का लिया बयान
Maharajganj News - महराजगंज के निचलौल में एक प्रसूता और नवजात की मौत के बाद सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं। प्रसूता इंद्रावती को प्रसव के लिए निजी अस्पताल लाया गया था, जहां ऑपरेशन के बाद मृत बच्चा पैदा हुआ और प्रसूता की...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम ओड़वलिया के हनुमानगंज टोला निवासिनी एक प्रसूता और नवजात शिशु की बुधवार की रात में निचलौल के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। प्रसूता की मौत के बाद सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला के निर्देश पर नोडल अधिकारी डॉ. राजेश द्विवेदी ने अस्पताल की ओटी सील कर दिया था। इस मामले में सीएमओ ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए तीन डॉक्टरों की टीम गठित की है। इस टीम ने अस्पताल पहुंचकर स्टाफ और मृतका के परिजनों से उनके घर पहुंचकर बयान लिया।
हनुमानगंज टोला निवासी उमेश की पत्नी इंद्रावती को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे रात में निचलौल सीएचसी लेकर आए, जहां डॉक्टरों के रेफर करने के बाद किसी बिचौलिया ने प्रसव पीड़िता को निजी अस्पताल पहुंचा दिया। वहां प्रसूता का ऑपरेशन करने के बाद मृत बच्चा पैदा हुआ। इसी बीच प्रसूता की तबीयत भी बिगड़ने लगी। कुछ देर में उसकी मौत हो गई। उसके शरीर में खून की कमी और अत्यधिक रक्तस्राव की बात सामने आई थी। इसकी जानकारी होने पर सीएमओ ने पूरे मामले की जांच के लिए एसीएमओ डॉ. वीरेंद्र आर्या, डिप्टी सीएमओ डॉ. वीर विक्रम सिंह और डॉ. राजेश द्विवेदी की टीम को जांच सौंपी है। डॉक्टरों की टीम ने निजी अस्पताल पर पहुंचकर जच्चा बच्चा की मौत के मामले में स्टाफ और संचालक से बयान दर्ज कराया। इसके बाद टीम ने हनुमानगंज गांव पहुंचकर मृत प्रसूता के परिजनों का भी बयान लिया। डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश द्विवेदी ने बताया कि जच्चा बच्चा की मौत के मामले में अस्पताल संचालक और पीड़िता के परिजनों का बयान लिया गया है। इसकी पूरी रिपोर्ट सीएमओ को सौंपी जाएगी।
निचलौल क्षेत्र के हनुमानगंज निवासी जच्चा और बच्चा के मौत के मामले में तीन सदस्यीय टीम को जांच सौंपी गई है। टीम की ओर से जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। निचलौल के निजी अस्पताल की ओटी पहले ही सील कर दी गई है।
डॉ. श्रीकांत शुक्ला, सीएमओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।