एक किलो चांदी और 10 ग्राम सोने का भाव बराबर
Prayagraj News - प्रयागराज में अमेरिका की टैरिफ नीति के कारण सोने और चांदी के भाव में उथल-पुथल जारी है। सोमवार को 10 ग्राम सोने का भाव 98,700 रुपये और एक किलोग्राम चांदी का भी वही भाव हो गया। इससे पहले 5 अप्रैल को भी...
प्रयागराज। अमेरिका की टैरिफ नीति के कारण बाजारों में उथल पुथल जारी है। एक बार फिर से प्रयागराज में एक किलोग्राम चांदी और 10 ग्राम सोने का भाव बराबर हो गया। सोमवार को सोना-चांदी के भावों में फिर उछाल आया। सोमवार को 10 ग्राम सोने का भाव 98,700 पहुंच गया, जबकि बीते शनिवार को 96,200 रुपये था। इसी तरह एक किलोग्राम चांदी का भाव सोमवार को 98,700 रुपये पहुंच गया। वहीं शनिवार को 98 हजार रुपये प्रति किलोग्राम था। इससे पहले भी प्रयागराज में पांच अप्रैल को सोने व चांदी का भाव एक हो गया था। पांच अप्रैल को 10 ग्राम सोना और एक किलो चांदी का रेट 91,800 रुपये था। इससे पूर्व एक अप्रैल को चांदी का भाव एक लाख रुपये पार कर गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।