Swimming Opportunity for School Children in Haldwani at Just 50 छात्रों को एक घंटे की स्विमिंग के लिए देने होंगे 50 रुपये, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsSwimming Opportunity for School Children in Haldwani at Just 50

छात्रों को एक घंटे की स्विमिंग के लिए देने होंगे 50 रुपये

हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अब स्कूली बच्चों के लिए तैराकी की सुविधा शुरू की गई है। मात्र 50 रुपये में बच्चे तैराकी सीख सकते हैं। तरणताल सुबह 9 बजे से 1 बजे तक खुला रहेगा, जहां प्रशिक्षित...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 22 April 2025 11:40 AM
share Share
Follow Us on
छात्रों को एक घंटे की स्विमिंग के लिए देने होंगे 50 रुपये

हल्द्वानी। शहर के स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए अच्छा मौका है। हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में स्थित तरणताल में अब स्कूली बच्चे मात्र 50 रुपये में स्विमिंग का आनंद ले सकेंगे। यह सुविधा विशेष रूप से स्कूली बच्चों के लिए शुरू की गई है। स्कूली बच्चों के लिए तरणताल सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुला रहेगा। इस दौरान प्रशिक्षित कोच बच्चों को तैराकी के गुर सिखाएंगे। यह पहल खास तौर पर उन बच्चों के लिए है जो तैराकी सीखना चाहते हैं। अफसरों ने बताया कि दिन में तरणताल में स्कूली बच्चों के लिए स्लॉट जारी किए हैं। इसमें 9 से 1 बजे तक एक दिन के लिए 50 छात्रों के लिए 3 हजार शुल्क तय किया गया है। ऐसे में एक छात्र 50 रुपये शुल्क में स्वीमिंग कर सकता है।

खेल प्रशिक्षिकों का कांट्रेक्ट बढ़ेगा

खेल विभाग हल्द्वानी में तैनात 32 खेल प्रशिक्षकों का 11 माह का कांट्रेक्ट आगे बढ़ाने के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने संस्तुति की है। इस संबंध में उन्होंने शासन को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि पत्र के संबंध में जो भी आदेश होगा, उस आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।