Robbers Strike Twice in Kunda Camera Man and Couple Targeted in Separate Incidents लुटेरों को चिह्नित करने के लिए खंगाले 20 अधिक सीसीटीवी कैमरे, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsRobbers Strike Twice in Kunda Camera Man and Couple Targeted in Separate Incidents

लुटेरों को चिह्नित करने के लिए खंगाले 20 अधिक सीसीटीवी कैमरे

Pratapgarh-kunda News - शनिवार रात कुंडा क्षेत्र में लुटेरों ने एक ही समय में दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया। एक दंपति और एक कैमरा मैन से लूट की गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद संदिग्धों को हिरासत में लिया है। 36...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 22 April 2025 02:53 PM
share Share
Follow Us on
 लुटेरों को चिह्नित करने के लिए खंगाले 20 अधिक सीसीटीवी कैमरे

कुंडा, संवाददाता। शनिवार रात 15 मिनट के अन्तराल में लुटेरों ने मानिकपुर और संग्रामगढ़ इलाके में एक साथ दो घटनाओं को अंजाम दिया। हल्दी कार्यक्रम करने आए रायबरेली के कैमरा मैन को तो दावत से लौट रहे संग्रामगढ़ के दंपति के तमंचा लगाकर लूटा। पुलिस ने दोनों मामले में पीड़ितों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरों की धरपकड़ में लगी है। लुटेरो को चिंहित करने को पुलिस ने 20 से अधिक सीसीटीवी खंगाले हैं। पहली घटना संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के हरियापुर रजवापुर गांव निवासी संजय गौतम के साथ घटी। संजय पत्नी के साथ कस्बा लतीफपुर गांव से तिलक कार्यक्रम से बाइक से घर लौट रहा था। शनिवार रात 11:15 बजे बिजलीपुर बनगढ़वा झील के पास पहुंचा। बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। उसके पास रहे मोबाइल, 8 हजार रुपये पत्नी का बैग जिसमें एक हजार रुपये कपड़े आदि छीन कर भाग निकले। दूसरी घटना रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के निगोंहा गांव निवासी गणेश लाल के साथ हुई। जब वह अपने साथी शुभम के साथ जैसे ही मानिकपुर थाना क्षेत्र के रेवली मोड़ से 300 मीटर आगे पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। बाइक से तीन युवक पहुंचे, तमंचा सटाकर उसे और उसके साथी को मारपीट कर वीडियो कैमरा छीनकर भाग निकले। एसपी संजय राय, सीओ लालगंज रामसूरत कई थानों की पुलिस टीम के साथ शनिवार रात से लेकर अब तक लुटेरो को चिह्नित करने को 20 से अधिक सीसीटीवी खंगाल चुके हैं। घटना के 36 घंटे बाद भी दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों का सुराग नहीं लगा है। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की रही है।

इनका कहना है-

दो घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की लोकेशन खंगाली जा रही है। कुछ संदिग्ध लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा होगा, बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

-संजय राय, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।