Shocking Discovery Two Bodies Found Hanging in Ramapur Village Suspected Murders फंदे पर लटका मिला शटरिंग मिस्त्री का शव, हत्या की आशंका, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsShocking Discovery Two Bodies Found Hanging in Ramapur Village Suspected Murders

फंदे पर लटका मिला शटरिंग मिस्त्री का शव, हत्या की आशंका

Fatehpur News - -मौके पर मिले जूते परिजनों ने दूसरे के बताए -मौके पर मिले जूते परिजनों ने दूसरे के बताए -मौके पर मिले जूते परिजनों ने दूसरे के बताए -मौके पर मिले जूते

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 22 April 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
फंदे पर लटका मिला शटरिंग मिस्त्री का शव, हत्या की आशंका

बकेवर। थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में मंगलवार सुबह खेतो की ओर गए ग्रामीणों ने जंगल में नीम के पेड़ पर एक युवक का फंदे पर लटका शव देखा। शव की पहचान बिंदकी कोतवाली के पिपरी निवासी 33 वर्षीय सुरेंद्र कुमार के रुप में हुई जो मुंबई में शटरिंग का काम करता था और अभी डेढ़ माह पहले गांव लौटा था। मौके हालात, शव की हालत देख परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज जांच में जुट गई है। सुरेंद्र मुंबई में शटरिंग का काम करता था। मृतक के चाचा रामप्रकाश ने बताया कि 21 अप्रैल की रात गांव के कुछ लोगों ने सुरेंद्र के साथ मारपीट की थी। आशंका है कि उसी विवाद के बाद हत्या कर शव को टांग दिया गया है। शव पेड़ पर जींस और टीशर्ट के बने फंदे से टंगा हुआ था। जिसका फंदा गले में न होकर खिंच कर मुंह में दांतो के पास था। परिजनों ने बताया कि मौके पर शव के पास जो जूते मिले हैं वह भी दूसरे के हैं। मृतक के जूते दूसरे थे जो मौके पर नहीं मिले। घटना की सूचना पर पुलिस और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मृतक शादीशुदा था जिसकी पत्नी सुरेखा व 13 वर्ष की बेटी लक्ष्मी है।

घटना के समय पत्नी ,बच्ची मायेके चक्की नाका में थी और भाई पप्पू, नरेंद्र और नरेश बाहर मुंबई में ही है यहां पर केवल मां सूरज देई मौजूद है। थाना प्रभारी श्याम सुंदर श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मंगलवार सुबह उक्त थाना क्षेत्र अंतर्गत चार किमी के अंतराल में जंगल में दो शव फंदे पर लटके मिले हालांकि दोनों का एक दूसरे से कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है। पधारा गांव में रसूलपुर जाने वाले मार्ग के समीप गांव के बाहर आम के पेड़ में फंदे पर शव लटका ग्रामीणों ने देखा। शव की पहचान पधाराा निवासी 32 वर्षीय वकील गोस्वामी के रुप में हुई है। मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। घर में पत्नी पूनम व दो मासूम बेटिया हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।